कोडरमा में अपराध पर नियंत्रण की आवश्यकता : चेंबर

रांची : झारखंड चेंबर के को-ऑर्डिनेशन विद एफिलियेटेड बॉडीज उप समिति के चेयरमैन प्रमोद श्रीवास्तव ने कोडरमा दौरे के क्रम में कोडरमा चेंबर के सदस्यों के साथ बैठक की. व्यापारियों ने उन्हें कोडरमा में लॉ एंड ऑर्डर की समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि हाल के दिनों में अापराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2018 1:02 AM

रांची : झारखंड चेंबर के को-ऑर्डिनेशन विद एफिलियेटेड बॉडीज उप समिति के चेयरमैन प्रमोद श्रीवास्तव ने कोडरमा दौरे के क्रम में कोडरमा चेंबर के सदस्यों के साथ बैठक की. व्यापारियों ने उन्हें कोडरमा में लॉ एंड ऑर्डर की समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि हाल के दिनों में अापराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है. इस पर नियंत्रण की आवश्यकता है.

हाल के दिनों में लागू किये गये इ-वे बिल से छोटे-छोटे व्यापारी विशेषकर परिवहन व्यवसायियों के बीच असमंजस की स्थिति है. बैठक में कोडरमा चेंबर के अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंघानिया, नरेश गुप्ता, अजय सोमानी, श्याम सुंदर माहेश्वरी, अभिषेक गुप्ता, संजय अग्रवाल, प्रदीप खाटूवाला, सतीश प्रसाद सहित कोडरमा के कई व्यापारी उपस्थित थे.

व्यापारियों ने कोडरमा में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बतायी

Next Article

Exit mobile version