स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस गैंग रेप मामला: जांच के लिए बनी एसआइटी, ट्रेन के यात्रियों से भी होगी पूछताछ
जीआरपी रांची, जीआरपी हटिया, जीआरपी मुरी और चुटिया थाने के पुलिस अफसर रहेंगे शामिलरांची : झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में पंजाब की 19 साल की युवती से हुई गैंग रेप मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी गयी है. रेल डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा की अगुआई में बनी टीम में जीआरपी रांची, जीआरपी हटिया, […]
जीआरपी रांची, जीआरपी हटिया, जीआरपी मुरी और चुटिया थाने के पुलिस अफसर रहेंगे शामिल
रांची : झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में पंजाब की 19 साल की युवती से हुई गैंग रेप मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी गयी है. रेल डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा की अगुआई में बनी टीम में जीआरपी रांची, जीआरपी हटिया, जीआरपी मुरी और चुटिया थाने के पुलिस अफसर को शामिल किया गया है. टीम के सदस्य मुरी से लेकर रांची रेलवे स्टेशन तक एक-एक पहलुओं की जांच करेंगे.
उल्लेखनीय है कि युवती पांच फरवरी को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन पर रात 10 बजे सवार हुई थी. अगले दिन छह फरवरी को रात 12 बजे के करीब मुरी और रांची रेलवे स्टेशन के बीच दो युवकों ने उसके साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गये. हादसे से सदमे में चली गयी युवती ने आठ फरवरी को जहर खाकर रांची के कडरू स्थित हॉस्टल में आत्महत्या की कोशिश की थी. इसके बाद उसे गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 15 फरवरी को होश में आने के बाद पुलिस ने उसका बयान लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
रांची रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी में नहीं निकला कुछ खास
पुलिस ने रांची रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी का फुटेज भी खंगाला है, लेकिन इसकी जांच में पुलिस को कुछ खास सबूत हाथ नहीं लगा है. पुलिस अब मुरी रेलवे स्टेशन का फुटेज खंगाल रही है.
पीड़िता की फिर होगी मेडिकल जांच
पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच भी रांची के सदर अस्पताल में करायी है. अभी जांच की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. कल फिर से पीड़िता की मेडिकल जांच करायी जायेगी.
ट्रेन के यात्रियों से भी होगी पूछताछ
घटना के दिन जो यात्री एस थ्री बोगी में सवार थे, उन लोगों से भी पुलिस पूछताछ की कोशिश करेगी. इसके अलावा ट्रेन में उस समय जो स्काॅट ड्यूटी में तैनात थे, उनसे भी पूछताछ होगी.
दोषियों को नहीं बख्शा जायेगा : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली से रांची आ रही ट्रेन में एक लड़की के साथ हुई घटना पर दुख: जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़िता को हर मुमकिन मेडिकल सुविधा उपलब्ध करायेगी. दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा.