झारखंड : सरेंडर कर सकता है इनामी नक्सली दीपक, लोहरदगा सहित अन्य थानों में दर्ज हैं केस…जानें
रांची : 10 लाख का इनामी नक्सली दीपक उरांव जल्द ही लोहरदगा पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है. संगठन से अलग होने के बाद उसने लोहरदगा के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया है. खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार वह प्रकाश उरांव के नाम से भी जाना जाता है. भाकपा माओवादी संगठन में जोनल […]
रांची : 10 लाख का इनामी नक्सली दीपक उरांव जल्द ही लोहरदगा पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है. संगठन से अलग होने के बाद उसने लोहरदगा के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया है. खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार वह प्रकाश उरांव के नाम से भी जाना जाता है. भाकपा माओवादी संगठन में जोनल कमांडर के पद पर था. मूल रूप से लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के टोटो के रहनेवाले दीपक पर कई थानों में नक्सल संबंधी मामले दर्ज हैं. किसी थाने में कौन से मामले दर्ज हैं, इसका पता लगाने के लिए लोहरदगा पुलिस ने दूसरे जिलों के थानों से संपर्क किया है.
बताया जाता है कि दीपक उरांव का पहले लोहरदगा और आस- पास के क्षेत्रों में काफी प्रभाव था. लेकिन संगठन के बड़े नक्सली नकुल और मदन यादव के सरेंडर के बाद लोहरदगा इलाके में नक्सलियों की पैठ कमजोर होने लगी. इस कारण दीपक उरांव भी संगठन से अलग हो गया और सरेंडर कर मुख्य धारा से जुड़ने की पहल की है. हालांकि किसी पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस को सेंट्रल कमेटी के नक्सली सुधाकरण और देव कुमार के दस्ते से भी कुछ नक्सलियों के अलग होने की सूचना मिली है.पुलिस इसका सत्यापन कर रही है.