रांची : भाजपा आइटी व सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शिवम छाबड़ा ने कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा का चुनाव सोशल मीडिया के दम पर लड़ा जायेगा.
श्री छाबड़ा रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा आइटी व सोशल मीडिया सेल की ओर से आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से रूबरू हुईं. उन्होंने कहा कि विरोधियों द्वारा फैलाये जा रहे दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब सोशल मीडिया के माध्यम से दिया जाये.
प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी भानु जालान ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ना है. राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी देवाग दवे ने जिला संयोजकों को सोशल मीडिया की उपयोगिता बतायी. कार्यशाला को आइटी सेल के राष्ट्रीय सह संयोजक कपिल परमार, प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष अमित कुमार ने भी संबोधित किया.