Loading election data...

IRB नकल: पटना का जितेंद्र यादव है नकल कराने का सरगना, बीएसएनएल के जेटीओ ने किया खुलासा

रांची : आइआरबी की परीक्षा में नकल कराने के आरोप में जेल भेजे गये बीएसएनएल के जूनियर टेक्निकल ऑफिसर(जेटीओ) अनूप कुमार उर्फ आदित्य कुमार सहित सात आरोपियों से एसआइटी की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ में अनूप ने बताया कि गिरोह का संचालन पटना से होता है. प्रश्नों के उतर बताने से लेकर एजेंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 7:47 AM
रांची : आइआरबी की परीक्षा में नकल कराने के आरोप में जेल भेजे गये बीएसएनएल के जूनियर टेक्निकल ऑफिसर(जेटीओ) अनूप कुमार उर्फ आदित्य कुमार सहित सात आरोपियों से एसआइटी की टीम ने पूछताछ की. पूछताछ में अनूप ने बताया कि गिरोह का संचालन पटना से होता है.
प्रश्नों के उतर बताने से लेकर एजेंट के जरिये परीक्षार्थियों से पैसे लेकर उन्हें नकल कराने के लिए डिवाइस देने का काम जितेंद्र यादव करता था. वह पटना का रहने वाला है और नकल कराने से लेकर डिवाइस तैयार करने का सामान कोलकाता और दिल्ली से मंगवाता था. अनूप ने बताया जितेंद्र के पकड़े जाने पर ही यह स्पष्ट हो सकता है कि उसने कितने छात्रों को नकल करने के लिए डिवाइस उपलब्ध कराये थे. एसआइटी की टीम इस बिंदु पर पड़ताल कर रही है कि जितेंद्र के एजेंट के रूप में कौन- कौन काम करते थे.
और क्या पता कर रही है एसआइटी :
उल्लेखनीय है कि लोअर बाजार पुलिस ने आइआरबी की परीक्षा में जिन अारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनमें दो परीक्षार्थी भी थे. दूसरी ओर एक परीक्षार्थी को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज था. इस केस की जांच के लिए सिटी एसपी अमन कुमार ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था.
एसआइटी यह भी पता कर रही है कि लोअर बाजार और डोरंडा थाना से जेल गये आरोपियों का संबंध गोंदा और हिंदपीढ़ी थाना के आरोपियों से तो नहीं है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिरोह में पटना के कौन-कौन लोग शामिल हैं. सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि अभी तक की पूछताछ और जांच में बिहार के गिरोह के शामिल होने की बात सामने आयी है. गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे सत्यापन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version