झारखंड : सिक्के नहीं लेने के तमाम बहाने बना रहे बैंक, व्यापारी परेशान

रांची : बैंकों द्वारा सिक्के जमा नहीं लेने के कारण शहर के व्यापारी परेशान हैं. आरबीआइ के लाख निर्देशों के बावजूद बैंक अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. सिक्के नहीं लेने के तमाम तरह के बहाने बना रहे हैं. बैंक की ओर से कभी कहा जाता है कि स्टाफ की कमी है. सिक्के कौन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 7:56 AM
रांची : बैंकों द्वारा सिक्के जमा नहीं लेने के कारण शहर के व्यापारी परेशान हैं. आरबीआइ के लाख निर्देशों के बावजूद बैंक अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. सिक्के नहीं लेने के तमाम तरह के बहाने बना रहे हैं. बैंक की ओर से कभी कहा जाता है कि स्टाफ की कमी है. सिक्के कौन गिनेगा. कभी कहा जाता है कि सिक्के रखने के लिए जगह नहीं है.
कभी स्टाफ की कमी, तो कभी कहते हैं सिक्के रखने के लिए जगह नहीं
यह हो रही परेशानी
केस 1
बरियातू स्थित कुमार ऑटोमोबाइल्स के प्रबंधक राजकुमार प्रजापति कहते हैं कि हमारे पास लगभग 11 लाख रुपये के सिक्के पड़े हुए हैं. इतना पैसा फंसे होने के कारण कई बार तेल मंगाने में भी परेशानी होती है. बैंक ऑफ इंडिया, बरियातू शाखा ने पहले प्रतिदिन 1,000-1,000 रुपये करके पैसे जमा लिये. अब तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं.
एफएमसीजी प्रोडक्ट से जुड़े व्यापारी संजय अखौरी कहते हैं कि लाखों रुपये के सिक्के जमा हो गये हैं.आइसीआइसीआइ बैंक, रातू रोड शाखा हर दिन 1,000 रुपये जमा लेती है. वहीं 10 रुपये के नोट जमा करने में भी परेशानी हो रही है. कहा जाता है कि 10 रुपये के नोट के 10 गड्डी ही जमा लेंगे. इस कारण पैसे ब्लॉक हो जा रहे हैं.