नहीं मिला मुआवजा, रैयतों ने काम रोकने को कहा

रांची : हेहल से हरमू की अोर निकलने वाली सड़क परियोजना के रैयतों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. उनकी जमीन कितनी ली जा रही है, यह भी अभी तक क्लियर नहीं किया गया है. वहीं बिना सूचना व नोटिस के उनकी जमीन पर काम भी किया जा रहा है. इस पर वहां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 9:31 AM
रांची : हेहल से हरमू की अोर निकलने वाली सड़क परियोजना के रैयतों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. उनकी जमीन कितनी ली जा रही है, यह भी अभी तक क्लियर नहीं किया गया है. वहीं बिना सूचना व नोटिस के उनकी जमीन पर काम भी किया जा रहा है. इस पर वहां के ग्रामीणों को आपत्ति है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस मुद्दे पर कई बार अधिकारियों से बात की गयी है, लेकिन अब तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ है. रैयतों ने कहा कि इस मुद्दे पर विधायक व मेयर से भी बात की गयी थी, ताकि उन्हें मुआवजा मिल सके, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला. संबंधित इंजीनियरों के समक्ष भी बातें रखीं, लेकिन एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी न तो रैयतों को मुआवजा मिल रहा है और न ही काम रोका जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी जमीन का रेखांकन कर दिया है. यह स्पष्ट किया गया है कि जब तक उनका मुआवजा नहीं मिल जाता है, ठेकेदार काम न करें.

Next Article

Exit mobile version