रांची: फादर तेलेस्फोर बिलुंग एसवीडी को आरसी चर्च रांची महा धर्मप्रांत का ऑग्जिलरी बिशप बनाया गया है. इसकी घोषणा कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की उपस्थिति में झारखंड बिशप्स काउंसिल के अध्यक्ष बिशप फेलिक्स टोप्पो ने की. घोषणा के बाद कार्डिनल टोप्पो ने माला पहना कर उनका अभिनंदन किया.
आर्च बिशप हाउस में हुई इस घोषणा का विभिन्न बिशपों, रेक्टर्स, मेजर सुपीरियर्स व अन्य धर्म समाजियों ने स्वागत किया. बिशप बिलुंग सोसाइटी ऑफ डिवाइन वर्ड के सदस्य हैं. वे एसवीडी इस्टर्न इंडियन प्रोविंस के प्रोविंसियल सुपीरियर के पद पर कार्यरत थे.
वे ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले में पदस्थापित थे. बिशप तेलेस्फोर हिंदी, सादरी, खड़िया, संताली, ओड़िया, बंगाली और अंगरेजी भाषा के अच्छे जानकार हैं. उनका जन्म 15 अप्रैल 1961 को राऊरकेला डायसिस के सरगीडीपा में हुआ था. उन्होंने अर्थशास्त्र से ऑनर्स किया है. ज्ञानदीप विद्यापीठ पुणो से फिलॉस्फी व थियोलॉजी की डिग्री ली है. दो मई 1992 को उनका पुरोहिताभिषेक हुआ. उन्होंने कहा कि वे रांची महा धर्मप्रांत के धर्मसमाजियों के सहयोग व कार्डिनल टोप्पो के मार्गदर्शन में ईश्वरीय योजना को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे. इस अवसर पर बिशप विंसेंट बरवा, बिशप चाल्र्स सोरेंग, बिशप किशोर, फादर जेवियर सोरेंग, फादर एलेक्स एक्का, फादर निकोलस टेटे, सिस्टर सोसन बाड़ा, सिस्टर जेम्मा, सिस्टर लायला, सिस्टर लिली, फादर डेविड बाड़ा, फादर लुकस तिर्की, फादर जेपी पिंटो व अन्य उपस्थित थे.