Advertisement
झारखंड : रांची में इडी ने जब्त किये 2.69 करोड़ के आभूषण
रांची : इडी ने रांची में नक्षत्र और कुलदीप सन्स नामक आभूषण दुकानों से कुल 2.69 करोड़ के जेवरात जब्त किये हैं. नक्षत्र से 1.77 करोड़ और कुलदीप सन्स से 92 लाख रुपये के आभूषण जब्त किये हैं. इडी के अधिकारियों ने इन्हें पंजाब नेशनल बैंक में जमा करा दिया है. एक दर्जन बैंक खातों […]
रांची : इडी ने रांची में नक्षत्र और कुलदीप सन्स नामक आभूषण दुकानों से कुल 2.69 करोड़ के जेवरात जब्त किये हैं. नक्षत्र से 1.77 करोड़ और कुलदीप सन्स से 92 लाख रुपये के आभूषण जब्त किये हैं. इडी के अधिकारियों ने इन्हें पंजाब नेशनल बैंक में जमा करा दिया है.
एक दर्जन बैंक खातों से किये गये लेन-देन की जांच जारी है. इडी को जानकारी मिली कि नक्षत्र का सीधा संबंध गीतांजलि जेम्स ज्वेलर्स से था. गीतांजलि के ब्रांडेड हीरे-जवाहरात की बिक्री नक्षत्र में कंपनी आउटलेट के तौर पर की जाती है. कुलदीप सन्स का गीतांजलि से व्यापारिक संबंध है. गीतांजलि इस प्रतिष्ठान को आभूषण उधार में उपलब्ध कराता था. इनकी बिक्री कर दो महीने में गीतांजलि को पैसे चुकाने पड़ते थे. समय सीमा में बिक्री नहीं होने पर गीतांजलि को उसका सामान वापस करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement