झारखंड : ….जब रांची की युवती की चिरकुंडा थाना में करायी गयी शादी…जानें पूरा मामला
चिरकुंडा/रांची : पुलिस की पहल पर चुटिया रांची की रहने वाली सोनी का विवाह चिरकुंडा थाना परिसर स्थित मंदिर में सोमवार को कुमारधुबी स्टेशन रोड निवासी राहुल कुमार के साथ हुआ. विवाह के बाद राहुल सोनी को लेकर दुमका चला गया. मंदिर में शादी के समय लड़का पक्ष से कोई उपस्थित नहीं था, जबकि सोनी […]
चिरकुंडा/रांची : पुलिस की पहल पर चुटिया रांची की रहने वाली सोनी का विवाह चिरकुंडा थाना परिसर स्थित मंदिर में सोमवार को कुमारधुबी स्टेशन रोड निवासी राहुल कुमार के साथ हुआ. विवाह के बाद राहुल सोनी को लेकर दुमका चला गया. मंदिर में शादी के समय लड़का पक्ष से कोई उपस्थित नहीं था, जबकि सोनी की तरफ से मनोज शर्मा, लड़की के चाचा, अजय सिंह व अन्य उपस्थित थे.
क्या है मामला
कुमारधुबी स्टेशन रोड निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र राहुल कुमार की बारात रविवार को डिगवाडीह अरविंद सिंह के यहां गयी थी. जब वरमाला की तैयारी चल रही, तभी सुदामडीह पुलिस राहुल द्वारा पांच वर्ष पूर्व कोर्ट मैरिज के कागजात के साथ पहुंची और लड़की के पिता को जानकारी दी. बाद में राहुल ने स्वीकार किया कि फोटो व हस्ताक्षर उसका है. इसके बाद चिरकुंडा थाना के सअनि जितेंद्र कुमार सिंह वहां पहुंचे और राहुल को लेकर चिरकुंडा आ गये.