11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : …जब लालू ने कहा, नीतीश जापान गये हैं मोदी जी के लिए पकौड़ा लाने

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद पत्रकारों से बात की. पत्रकारों ने पूछा कि नीतिश कुमार जापान गये हैं, क्या उम्मीद है? इस पर लालू ने कहा कि नीतीश कुमार जापान गये हैं मोदी जी के लिए पकौड़ा लाने. उन्होंने कहा कि […]

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद पत्रकारों से बात की. पत्रकारों ने पूछा कि नीतिश कुमार जापान गये हैं, क्या उम्मीद है? इस पर लालू ने कहा कि नीतीश कुमार जापान गये हैं मोदी जी के लिए पकौड़ा लाने. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब रेल लाइन को लेकर जापान के प्रधानमंत्री के साथ वार्ता हुई थी. हम भी जापान गये थे अौर एमअोयू हुआ था. लुधियाना से लेकर हावड़ा अौर दिल्ली से मुंबई तक..आगे अौर विस्तार करना था. हम काम शुरू कर भी दिये थे. पर भाजपा सरकार ने इसे खत्म कर दिया. लालू ने कहा कि बौद्ध सर्किट जिसमें वैशाली, पटना, गया अौर उत्तर प्रदेश तक के बौद्ध स्थल थे. उसमें भी रेल सेवा को लेकर जापान सरकार से बात हुई थी.
अब नीतिश सरकार अौर उनके नेता नरेंद्र मोदी बैंक का सारा पैसा खाली करा दिये हैं. सारे शेयर होल्डर का पैसा बाहर विदेश में चला गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. जापान वाले अब बिहार में कौन सी बात पर निवेश करेंगे? जितना पैसा नोटबंदी के बाद बैंक में जमा किया था. बैंक खाली हो गया है अौर जनता कंगाल हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें