Advertisement
झारखंड : …और गवाह ने तमिलनाडु से रांची आकर डोरंडा कोषागार मामले में दे दी ये गवाही
रांची : चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद सोमवार को सीबीआइ की दो अदालतों में पेश हुए. इनमें डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले (आरसी 47ए/96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सीबीआइ की अोर से चार गवाहों ने अपनी गवाही दर्ज करायी. सभी गवाह तमिलनाडु से आये थे. इनमें […]
रांची : चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद सोमवार को सीबीआइ की दो अदालतों में पेश हुए. इनमें डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले (आरसी 47ए/96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सीबीआइ की अोर से चार गवाहों ने अपनी गवाही दर्ज करायी. सभी गवाह तमिलनाडु से आये थे.
इनमें तिरुनुवली तमिलनाडु की आरटीअो जे शशि, करूर के आरटीअो के सुब्रमण्यम, चेन्नई के आरटीअो एन थिनाकरण अौर नकीयलयम जिला नवाकोल के आरटीअो आर वेंकटेशन शामिल हैं.
चारों ने तत्कालीन आरटीअो अौर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा सीबीआइ को लिखे गये पत्र की पहचान की. इसके अलावा वाहनों से संबंधित विवरणों की भी जानकारी दी. गवाही से पता चला कि पशुअों के चारा ढोने के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल किया गया था, उनमें कुछ का निबंधन भी नहीं हुआ था. एक ऐसे ट्रक के बारे में भी पता चला जिसका बॉडी भी नहीं बना था. इससे पशु चारा के दौरान होनेवाले घोटाले की पुष्टि होती है. इधर, मामले में आरोपी आपूर्तिकर्ताअों द्वारा चारों गवाहों का क्रॉस एग्जामिन (प्रतिपरीक्षण) किया गया. इसके बाद लालू प्रसाद दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए. यहां मामले में बहस चल रही है.
जगन्नाथ मिश्रा का बेल बांड भरा गया
चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा को इलाज कराने के लिए हाईकोर्ट से जमानत मिली है. जगन्नाथ मिश्रा की अोर से बेल बांड भरा गया है. रिलीज आॅर्डर भी भेजा जा चुका है. पर चारा घोटाला से जुड़े दो अन्य मामलों आरसी 47ए/96 अौर आरसी 38ए/96 मामले में प्रोडक्शन वारंट होने की वजह से वे रिहा नहीं हो पाये हैं. जगन्नाथ मिश्रा के अधिवक्ता राकेश झा ने बताया कि दोनों मामलों में भी अदालत से सर्टिफिकेट लाकर जेल भेजने के बाद ही वे निकल पायेंगे. जगन्नाथ मिश्रा की अोर से 25-25 हजार के दो बेल बांड भरे गये हैं. उनके पुत्र नीतिश मिश्रा अौर पूर्व आइजी विद्यानंद झा उनके जमानतदार बने हैं.
बिहार से पहुंचे समर्थक
बिहार के कई इलाके से लालू प्रसाद के समर्थक कोर्ट पहुंचे. इनमें विधायक संजय कुमार सिंह उर्फ संजय यादव ने कहा कि उन्होंने तिरूपति बालाजी से लेकर शिरडी तक लालू जी के लिए प्रार्थना की है. वे जल्दी ही जनता के बीच में होंगे. इसके अलावा आरा के उपेंद्र यादव, मनोरंजन कुमार, रंजीत कुमार यादव उर्फ लंगड़ू अौर आरती देवी सहित कुछ समर्थक लालू प्रसाद के लिए खुरमा मिठाई, दही, अमरूद अौर भूंजा लेकर पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement