मुख्यमंत्री का प्रमंडलवार दौरा कल से

रांची : प्रदेश भाजपा की ओर से 21 से 28 फरवरी के बीच प्रमंडल स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर संगठनात्मक एवं विकास कार्यों की चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री प्रमंडलों में प्रवास भी करेंगे. संतालपरगना प्रमंडल की बैठक 21 फरवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 8:34 AM
रांची : प्रदेश भाजपा की ओर से 21 से 28 फरवरी के बीच प्रमंडल स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित कर संगठनात्मक एवं विकास कार्यों की चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री प्रमंडलों में प्रवास भी करेंगे.
संतालपरगना प्रमंडल की बैठक 21 फरवरी को दुमका में, हजारीबाग प्रमंडल की बैठक 22 फरवरी को धनबाद में, कोल्हान प्रमंडल की बैठक 23 फरवरी को चाईबासा में, रांची प्रमंडल की बैठक 24 फरवरी को खूंटी में और पलामू प्रमंडल की बैठक 28 फरवरी को बेतला में होगी.
आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा कोर कमेटी ने यह कार्यक्रम तय किया है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी, ताकि अप्रैल माह में होनेवाले निकाय चुनाव में पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित कर सके. राज्य गठन के बाद पहली बार दलगत आधार पर हो रहे निकाय चुनाव को लेकर पार्टी ने रायशुमारी का काम पूरा कर लिया है.
मेयर व डिप्टी मेयर पद के लिए प्रत्याशी चयन में प्रदेश से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सुझाव लिया गया है. मेयर व डिप्टी मेयर पद के तीन-तीन प्रत्याशियों के नामों पर पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति विचार-विमर्श करेगी. इसके बाद पार्टी की ओर से मेयर व डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version