डीसी ऑफिस से बकरी बाजार तक की सफाई व्यवस्था देखी

कार्वी टीम ने किया राजधानी का दौरा रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के लिए राजधानी आयी केंद्र की कार्वी की टीम ने सोमवार को शहर के 37 जगहों का मुआयना किया. सुबह नौ बजे से शुरू हुए इस सर्वे में कार्वी टीम ने उपायुक्त कार्यालय के पब्लिक टॉयलेट, काली बाबू स्ट्रीट, रतन लाल जैन मिडिल स्कूल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 8:38 AM
कार्वी टीम ने किया राजधानी का दौरा
रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के लिए राजधानी आयी केंद्र की कार्वी की टीम ने सोमवार को शहर के 37 जगहों का मुआयना किया. सुबह नौ बजे से शुरू हुए इस सर्वे में कार्वी टीम ने उपायुक्त कार्यालय के पब्लिक टॉयलेट, काली बाबू स्ट्रीट, रतन लाल जैन मिडिल स्कूल, बाजारटांड़, सेवा सदन, बकरी बाजार में नगर निगम द्वारा बनाये गये पब्लिक टॉयलेट की साफ-सफाई का जायजा लिया.
टीम यहां से निकल कर नेताजी सुभाष पार्क पहुंची. यहां ऑन साइट कंपोस्टिंग की व्यवस्था को देखा. निगम की टीम यहां से निकल डिप्टी पाड़ा पहुंची. यहां टीम ने लाेगों से पूछा कि मोहल्ले में निगम की सफाई गाड़ी नियमित आती है कि नहीं, इस पर लोगों ने कहा कि निगम के वाहन तो प्रतिदिन सुबह में कूड़ा उठाकर चली जाती है. लेकिन लोग दिन भर कूड़ा फेंकते ही रहते हैं.
निगम की टीम इसके बाद निकल कर होटल एवीएन ग्रांड पहुंची. यहां होटल से निकलने वाले कूड़ा निस्तारण के उपाय को देखा. इसके अलावा टीम ने पीपी कंपाउंड मोहल्ले में साफ-सफाई, कैपिटल हिल में कूड़ा निस्तारण व अलबर्ट एक्का चौक में नगर निगम द्वारा सफाई के लिए की गयी व्यवस्था को देखा. निगम की टीम मंगलवार को भी शहर के विभिन्न मुहल्लों में साफ-सफाई का जायजा लेगी.

Next Article

Exit mobile version