profilePicture

झारखंड : समय पर नहीं हुआ इलाज, सीएम की सुरक्षा में तैनात जवान की हुई रिम्‍स में मौत

रांची : रिम्स के कार्डियेक इमरजेंसी का संचालन नहीं होने से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर (वायरलेस) सुधीर कुमार सिंह की सोमवार को मौत हो गयी. परिजन जवान को लेकर सुबह चार बजे से कार्डियोलाॅजी से लेकर इमरजेंसी का चक्कर लगाते रहे, लेकिन समुचित इलाज नहीं मिल पाया. अंत में जवान की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 8:51 AM
an image
रांची : रिम्स के कार्डियेक इमरजेंसी का संचालन नहीं होने से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर (वायरलेस) सुधीर कुमार सिंह की सोमवार को मौत हो गयी. परिजन जवान को लेकर सुबह चार बजे से कार्डियोलाॅजी से लेकर इमरजेंसी का चक्कर लगाते रहे, लेकिन समुचित इलाज नहीं मिल पाया. अंत में जवान की मौत हो गयी.
जवान के भतीजे रंजीत ने बताया कि वह चाचा को लेकर तड़के चार बजे रिम्स आ गया था, लेकिन साढ़े दस बजे के बाद कार्डियोलॉजिस्ट ने इलाज किया. गौरतलब है कि रिम्स के कार्डियोलाॅजी विभाग में करीब छह माह पहले विश्व हार्ट दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर इमरजेंसी संचालित करने की बात कही गयी थी. लेकिन, एेसा नहीं हुआ.
30,000 रुपये की एक सूई मंगायी, लेकिन असर नहीं हुआ : रंजीत ने बताया कि तड़के तीन बजे के करीब चाचा के सीने में हल्का दर्द शुरू हुआ था. चार बजे के करीब उन्हें लेकर वह लोग रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग पहुंच गये थे. यहां कहा गया कि पुराने बिल्डिंग में इमरजेंसी ले जाये. वहां से जैसे-तैसे मरीज को इमरजेंसी लाया गया. वहां तैनात डॉक्टरों ने कुछ इलाज कर कार्डियोलॉजी में भर्ती कर दिया. उसने बताया कि डॉक्टरों ने इमरजेंसी में 30,000 रुपये की एक सूई मंगायी गयी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ और मरीज की मौत हो गयी.
यूरोलॉजी में मरीज के परिजनों ने किया हंगामा
रांची. यूरोलॉजी विभाग में सोमवार को एक मरीज के परिजन ने हंगामा किया. परिजन का आरोप था कि दो साल पहले उसके किडनी का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन कुछ भाग छोड़ दिया गया था. वर्तमान में मरीज को परेशानी हो रही है, इसलिए दोबारा ऑपरेशन किया जाये. डॉक्टर अरशद जमाल ने परिजन को समझाया कि रिम्स में ऑपरेशन नहीं हो सकता है, इसलिए एम्स रेफर किया गया है. इसके बावजूद भी परिजन मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद डॉ जमाल निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. निदेशक को पूरी सूचना दी. बताया कि ऐसी परिस्थिति में काम करने में दिक्कत हो रही है. निदेशक ने कहा कि शीघ्र सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर ऐसी स्थिति से निबटने के लिए उनसे विमर्श किया जायेगा.
ब्लड बैंक से धराया खून का बिचौलिया
रांची. रिम्स ब्लड बैंक से सोमवार को रिम्स सुरक्षाकर्मियों ने एक बिचौलिये को पकड़ा. सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ कर उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव के पास ले आये. उपाधीक्षक को जानकारी दी गयी कि यह व्यक्ति ब्लड बैंक में एक व्यक्ति से पैसा लेकर खून की व्यवस्था की बात कर रहा था. पूरी बात सुनने के बाद उपाधीक्षक ने सुरक्षाकर्मियों को निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव के पास ले जाने काे कहा. निदेशक ने व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियाें को बरियातू पुलिस के हवाले करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version