रांची : कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए मार्च के अंत में शुरू होगा जमीन अधिग्रहण, जल्द मुआवजा भी होगा तय
रांची : जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कांटाटोली के रैयतों की सूची लगभग तैयार कर ली गयी है. मुआवजे की राशि तय कर जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार अब तक कांटाटोली फ्लाई ओवर से संबंधित 40 आपत्तियां जिला प्रशासन को मिली चुकी हैं. इन […]
रांची : जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कांटाटोली के रैयतों की सूची लगभग तैयार कर ली गयी है. मुआवजे की राशि तय कर जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जायेगी. जानकारी के अनुसार अब तक कांटाटोली फ्लाई ओवर से संबंधित 40 आपत्तियां जिला प्रशासन को मिली चुकी हैं. इन सभी आपत्तियों का निराकरण भी कर लिया गया है.
इधर, प्रस्तावित फ्लाई ओवर के दायरे में 150 से अधिक रैयतों की जमीन, मकान और अन्य निर्माण आ रहे हैं. इन सभी का अधिग्रहण किया जाना है. जिला भू-अर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए 426.80 डिसमिल जमीन के अलावा 67 पक्की और 40 कच्ची संरचनाओं का अधिग्रहण की तैयारी चल रही है.
कांटाटोली फ्लाई ओवर के बारे में
कांटाटोली फ्लाई ओवर प्रेम नगर स्थित मंगल टावर से शुरू होगा और कांटाटोली चौक होते हुए खादगड़ा बस स्टैंड से थोड़ा आगे पेट्रोल पंप तक जायेगा. इस फ्लाई ओवर की कुल लंबाई 1.250 किमी की होगी. वहीं, इसकी चौड़ाई 16.6 मीटर की होगी. फ्लाई ओवर के निर्माण में करीब 40.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नगर विकास विभाग की कंपनी जुडको द्वारा मोदी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को इस फ्लाई ओवर के निर्माण का काम दिया गया है.
150 से अधिक रैयतों की जमीन और निर्माण आ रहे हैं प्रस्तावित कांटाटोली फ्लाई ओवर के दायरे में
40.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे फ्लाई आेवर के निर्माण में, मोदी प्रोजेक्ट प्रालि को मिला है काम
स्मार्ट रोड ही बनना है, तो क्यों बिछा रहे पेवर ब्लॉक
रांची : राजधानी की तीन प्रमुख सड़कों को स्मार्ट रोड में बदलने की योजना है. राजभवन से कांटाटोली चौक वाया सर्कुलर रोड तक की सड़क इसी योजना का हिस्सा है. इसके लिए जुडको द्वारा मापी का काम शुरू हो चुका है. जल्द ही भूमि अधिग्रहण और तोड़फोड़ भी शुरू होने की उम्मीद है. इधर, इस पूरी योजना की जानकारी होने बावजूद पथ निर्माण विभाग की ओर से सर्कुलर रोड के दोनों ओर पेवर ब्लॉक बिछाया जा रहा है, जिस पर शहरवासी सवाल खड़े कर रहे हैं.
राजभवन से कांटाटोली चौक वाया सर्कुलर रोड की सड़क को स्मार्ट रोड बनाने का शिलान्यास 28 जनवरी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था. इसके अलावा राजभवन से बिरसा चौक वाया हरमू रोड और राजभवन से बूटी मोड़ तक की सड़क को भी स्मार्ट रोड में बदलने की योजना है. इधर, जानकार लोगों का कहना है कि कुछ दिनों बाद पूरी सड़क को स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू होगा, तब बड़े पैमाने पर सड़क के दोनों ओर तोड़फोड़ की जायेगी. साथ ही इन पेवर ब्लॉक को उखाड़ दिया जायेगा. ऐसे में इन्हें लगाने का कोई आैचित्य ही नहीं है. यह पूरी तरह से सरकारी पैसों की बर्बादी है.
राजभवन से कांटाटोली चौक वाया सर्कुलर रोड बनेगा स्मार्ट रोड
बीते 28 जनवरी को इस कार्य का शिलान्यास कर चुके हैं मुख्यमंत्री
जुडको ने शुरू कर दिया है स्मार्ट रोड के लिए मापी आदि का काम
राजभवन से कांटाटोली चौक तक की सड़क को स्मार्ट रोड बनाने के लिए चिह्नित किया गया है. कुछ जगहों पर पेवर ब्लॉक लगाये भी गये हैं, लेकिन अब आगे से इसे नहीं लगाने दिया जायेगा.
डॉ शांतनु अग्रहरि, नगर आयुक्त