झारखंड : भाजपा शासित राज्यों के सीएम के साथ 28 को बैठक करेंगे पीएम, होगी इस विषय पर चर्चा
रांची़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को नयी दिल्ली में भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक भाजपा के नये कार्यालय में सुबह नौ बजे से रात नौ बजेतक होगी. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे. बैठक में मुख्यमंत्रियों से केंद्र […]
रांची़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को नयी दिल्ली में भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक भाजपा के नये कार्यालय में सुबह नौ बजे से रात नौ बजेतक होगी. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे.
बैठक में मुख्यमंत्रियों से केंद्र सरकार की योजनाओंकी प्रगति के बारे में जायजा लिया जायेगा. प्रधानमंत्री प्रत्येक तीन माह में भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर प्रगति का जायजा लेते हैं. लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले होने वाली इस बैठक को पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संभवत: बैठक में आगामी चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है. मुख्यमंत्री रघुवर दास इस बैठक में हिस्सा लेने को लेकर 27 फरवरी को दिल्ली जा सकते हैं. ऐसे में प्रदेश भाजपा की ओर से पूर्व से निर्धारित 28 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री के प्रमंडलवार दौरा को स्थगित किया जा सकता है.
पार्टी ने 28 फरवरी को पलामू प्रमंडल की बैठक बेतला में निर्धारित की है. प्रदेश भाजपा का प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन 21 फरवरी से शुरू होने वाला है. इसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. प्रमंडलों में प्रवास कार्यक्रम के दौरान लोकसभा व विधानसभा चुनाव को भी लेकर चर्चा की जायेगी.