हादसों का बुधवार, अलग-अलग घटनाओं में 6 की मौत, 14 घायल
रांची : झारखंड के लिए बुधवार का दिन हादसों का दिन रहा. अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 14 लोग घायल हो गये. पहला हादसा खूंटी जिले की है. खूंटी के कालामाटी के समीप एक अल्टो कार व मोहन बस के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में कार में सवार […]
रांची : झारखंड के लिए बुधवार का दिन हादसों का दिन रहा. अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 14 लोग घायल हो गये. पहला हादसा खूंटी जिले की है.
खूंटी के कालामाटी के समीप एक अल्टो कार व मोहन बस के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. घटना में कार में सवार खूंटी के पत्रकार राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि उनकी पुत्री एवं चार वर्षीय नतिनी मिस्टी, तीन वर्षीय पोती मिठी की मौत हो गयी. राजेंद्र का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें…
सिमडेगा : बानो के बांकी में वाहन पेड़ से टकरायी, 3 की मौत, 10 घायल
वहीं दूसरी घटना सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र की है. बांकी पंचायत स्थित तिलिगबेड़ा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि घटना में 10 लोग घायल हो गये. सभी मृतक बिरुहुली गांव के निवासी थे.
जानकारी के अनुसार बानो से बैंक का काम करा कर गाड़ी में सवार हो कर लगभग 12-15 की संख्या में लोग हुरदा जा रहे थे. इसी क्रम में बांकी पंचायत के तिलिगबेड़ा के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गयी.
इसे भी पढ़ें…