15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : अपने पर पड़ी तो सीएजी याद आया, हमारे समय में एजी कहां था : लालू यादव

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि हजारों करोड़ के घोटाले में देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सीएजी की भूमिका पर सवाल उठाया है. सीएजी क्या कर रहा था़ जब अपने पर पड़ी, तो सीएजी (कैग) याद आ गया़ उन्होंने कहा कि हमलोग जिस मामले […]

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि हजारों करोड़ के घोटाले में देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सीएजी की भूमिका पर सवाल उठाया है. सीएजी क्या कर रहा था़ जब अपने पर पड़ी, तो सीएजी (कैग) याद आ गया़ उन्होंने कहा कि हमलोग जिस मामले में फंसे हैं, उसके लिए एजी जिम्मेवार है.
एजी ठीक से जांच करता, तो इतना बड़ा घपला नहीं होता. लालू बुधवार को सीबीआई कोर्ट से निकलने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अब इन लोगों पर पड़ा है, तो सीएजी याद आ रहा है. इतने बड़े घोटाले के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि हमलोगों को हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से बातचीत पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि केंद्र और राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार बने़
पेश हुए लालू, नहीं आये गवाह : डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी आरसी-47 ए/96 मामले में बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए.
मामले में सीबीआई की ओर से दो लोगों की गवाही होनी थी, लेकिन गवाह नहीं पहुंचे. सीबीआई के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि नागालैंड से दो डीटीओ आनेवाले थे़, लेकिन वे नहीं आये. मामले में गुरुवार को भी लालू सशरीर उपस्थित होंगे़ यह मामला डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है. उधर, चारा घोटाले से संबंधित आरसी- 38 ए/96 दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में बुधवार को लालू ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में भी हाजिरी लगायी. मामले में सीबीआई की ओर से बहस हुई़
अच्छी गवाही दी, आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए
रांची. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में बुधवार को लालू प्रसाद बैठे हुए थे. उसी समय दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या मामले में उसकी मां की गवाही चल रही थी.
कम पढ़ी-लिखी होने के बाद भी बच्ची की मां गवाही देने में नहीं हिचकी. अदालत से निकलने के बाद लालू प्रसाद ने उस महिला को कोर्ट परिसर में देखा और उसको बुला कर कहा : बहुत अच्छे ढंग से तुमने गवाही दी. इस गवाही से आरोपी को फांसी की सजा होगी़ इसके बाद महिला ने पैर छूकर लालू को प्रणाम किया़ गौरतलब है कि नामकुम में मारकुस लकड़ा ने साढ़े चार साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी़
आरोपी बच्ची के पड़ोस में रहता था और चाकलेट खिलाने के बहाने उसे दुकान की ओर ले जा रहा था. दुकान के रास्ते में मारकुस का घर था. वह बच्ची को अपने घर ले गया और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी थी. घटना 24 मार्च 2016 की है़
अशोक स्तंभ लगा वाहन लेकर पहुंचा जेल गेट
रांची : झारखंड विधानसभा लिखा और अशोक स्तंभ का स्टिकर लगे वाहन को सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार को जेल गेट के समीप रोक दिया. वाहन में अाशीष खलखो बैठे थे. वह किसी से जेल में मिलने जा रहे थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि वह जेल में एक व्यक्ति से मिलने आये थे. लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी़ उन्होंने अपने आप को स्पीकर का दामाद बताया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें