झारखंड : रघुवर दास ने कहा, 2019 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ता रहें तैयार, जनता से किये वादे करें पूरा
संताल परगना : प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा दुमका/रांची : भारतीय जनता पार्टी के संताल परगना स्तरीय प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा. उन्हें जानकारी रखनी होगी कि केंद्र सरकार ने चार साल और राज्य […]
संताल परगना : प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
दुमका/रांची : भारतीय जनता पार्टी के संताल परगना स्तरीय प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा. उन्हें जानकारी रखनी होगी कि केंद्र सरकार ने चार साल और राज्य सरकार ने तीन साल में क्या-क्या काम कराया है. उन उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाना होगा. मुख्यमंत्री बुधवार को दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पंचायत संयोजक-सह संयोजकों से बूथों में संगठनात्मक स्थिति और सशक्त करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बूथों में पार्टी मजबूत होगी, तो चुनाव का परिणाम भी भाजपा के पक्ष में रहेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकार इतना काम कर देगी कि कार्यकर्ता सीना चौड़ा कर गांवों में जा सकेंगे. उन्होंने राज्य के 81 सीट में से कम से कम 60 विधानसभा और सभी 14 लोकसभा सीट के साथ संताल परगना के सभी 18 विधानसभा व तीन लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित कराने का आह्वान किया.
कार्यकर्ताओं को पढ़ाया संगठनात्मक पाठ : उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता यह न सोचें कि सत्ता प्राप्त हो गयी और वे जो चाहेंगे, सो करेंगे. ऐसा करने की वजह से ही आज कांग्रेस सत्ता से चली गयी. झारखंड नामधारी पार्टियों ने भी केवल वोट की राजनीति की. कार्यकर्ताओं को यह समझना होगा कि भाजपा और दूसरे राजनीतिक दलों से अलग है. जनता से किये गये वादे को पूरा करना होगा.
जनजातीय नेतृत्व को देना होगा मौका : मुख्यमंत्री ने संताल परगना के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में नेतृत्व विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जनजातीय नेतृत्व को मौका देना होगा. जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में गरीबी व अशिक्षा है और जागरुकता का अभाव है. जिनका शोषण कोई दूसरा नहीं, झारखंड नामधारी दल करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर नेता नहीं खड़ा होंगे, तो संगठन सशक्त नहीं होगा. संगठन की ही देन है कि वे खुद बूथ अध्यक्ष से राज्य में मुख्य सेवक तक पहुंचे हैं.
भाजपा को अजेय पार्टी बनायें : कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भाजपा को अजेय पार्टी बनाने का आह्वान किया. कहा कि कार्यकर्ता राज्य में ऐसा संगठन बनायें, जो पूरे देश में आदर्श बने. सम्मेलन का संचालन संताल परगना प्रभारी प्रदीप वर्मा एवं सह प्रभारी रमेश हांसदा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंत्री लुइस मरांडी ने किया. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार, कृषि एवं पशुपालन विभाग के मंत्री रणधीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू व अन्य नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सम्मेलन में भाग ले रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने संगठन को गांव-कस्बे तक पहुंचने पर बल दिया. कार्यकर्ताओं से कहा कि गांव-कस्बे तक नहीं पहुंचे, तो आनेवाले चुनाव में पार्टी को नुकसान भी हो सकता है. उन्होंने भी 60 विधानसभा और 14 लोकसभा सीटों के जीतने का संकल्प दिलवाया.