नीरव मोदी मामले में झारखंड से अबतक 4.40 करोड़ के हीरे के जेवरात हुए जब्त

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (रांची) की टीम ने मंगलवार की देर रात तक छापा मार कर जमशेदपुर से कुल 85 लाख रुपये के हीरे के जेवर जब्त किये. इस तरह नीरव मोदी प्रकरण में झारखंड से कुल 4.40 करोड़ रुपये के हीरे के जेवर जब्त किये गये.साथ ही कुलदीप संस के रांची और जमशेदपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 6:44 AM
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (रांची) की टीम ने मंगलवार की देर रात तक छापा मार कर जमशेदपुर से कुल 85 लाख रुपये के हीरे के जेवर जब्त किये. इस तरह नीरव मोदी प्रकरण में झारखंड से कुल 4.40 करोड़ रुपये के हीरे के जेवर जब्त किये गये.साथ ही कुलदीप संस के रांची और जमशेदपुर के ठिकानों से कुल 1.67 करोड़ रुपये के जेवर जब्त किये गये.
इडी ने 20 फरवरी को जमशेदपुर में कुलदीप संस की दुकान में छापा. यहां गीतांजलि ज्वेलर्स के जिली ब्रांड के 75 लाख रुपये मूल्य के हीरे के जेवरात जब्त किये गये. इसके बाद इडी की टीम ने जमशेदपुर के एएच वेंचर्स नामक दुकान में छापा मारा. यह दुकान अमृता प्रसाद और इनके पति रवि प्रसाद चलाते हैं.
एएच वेंचर्स में छापामारी में मिले संकेतों के आधार पर हुई पूछताछ के बाद इडी को इस बात की जानकारी मिली कि एएच वेंचर्स के संचालकों ने न्यू निर्मला ज्वेलर्स में कुछ जेवर रखवाया है. इस जानकारी के बाद इडी ने देर रात न्यू निर्मला ज्वेलर्स में छापा मारा और 10 लाख रुपये के हीरे के जेवरात जब्त किये.
नीरव मोदी मामले में इडी रांची की टीम ने सबसे पहले बोकारो और धनबाद मेें छापा मारा. बोकारो के दुकानदारों का गीतांजलि के साथ करार बहुत पहले ही समाप्त हो जाने की वजह से वहां कुछ नहीं मिला. पर धनबाद की एक दुकान से 86 लाख रुपये के हीरे के जेवरात जब्त किये गये. इडी ने दूसरे दिन रांची के नक्षत्र और कुलदीप संस में छापा मारा. नक्षत्र से 1.77 करोड़ रुपये और कुलदीप संस (रांची) से 92 लाख रुपये के हीरे के जेवरात जब्त किये.
पैंटालून पहुंची इडी टीम
रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को डंगरा टोली और हिनू स्थित पैंटालून में छापा मारा. हालांकि वहां चल रहे जेवर के दुकान बहुत पहले बंद हो गये थे. इसलिए इडी की टीम लौट गयी. बताया जाता है कि पहले पेंटालून स्थित जेवर की दुकानों में हीरे के जेवर बेचे जाते थे.

Next Article

Exit mobile version