रांची : भारत-रूस के एक दल ने बुधवार को एचइसी का दौरा किया. एचइसी मुख्यालय पहुंचने पर दल का स्वागत किया गया अौर यहां से दल के सदस्य इंडिया-रसिया फ्रेंडशिप रैली के तहत बोकारो रवाना हो गये.
इससे पूर्व दल ने एचइसी के विभिन्न प्लांटों का निरीक्षण किया अौर अपने पूर्वजों के किये गये कार्यों को देखा अौर उसकी सराहना की. रूसी दलों ने कहा कि उनका सहयोग आगे भी अनवरत जारी रहेगा. एडवेंचर रैली का आयोजन भारत-रूस मैत्री के 70 वर्षों की सुनहरी यादों को ताजा करने और औद्योगिक विकास के लिए विश्वभर में रूस की सहायता से बने कारखानों की कार्यवाही देखने के लिए किया गया है.
दिन के 11 बजे बोकारो के लिए रवाना हुई रैली
इंडिया रसिया फ्रेंडशिप रैली एचइसी मुख्यालय से 11 बजे के बाद रवाना की गयी. पहले चरण में 9000 किलोमीटर और दूसरे चरण में 22000 किलोमीटर की सात देशों की यात्रा के क्रम में यह महत्वपूर्ण पड़ाव रांची में था. एचइसी के निदेशक (कार्मिक) मृदल कुमार सक्सेना ने रैली को हरी झंडी दिखायी.