झारखंड : सो रहे मां व बच्चों को जिंदा जलाने का प्रयास, दहशत
पतरातू : पीटीपीएस के जनता नगर क्वार्टर नंबर 37 में सो रही संजना देवी व उसके तीन बच्चों को जलाकर मारने का प्रयास किया गया. इस हादसे में संजना देवी, उसकी बेटी लक्ष्मी (8) झुलस गयी. जबकि दो पुत्रों को जान पर खेल कर संजना देवी ने बचा लिया. घायल मां और बेटी को अस्पताल […]
पतरातू : पीटीपीएस के जनता नगर क्वार्टर नंबर 37 में सो रही संजना देवी व उसके तीन बच्चों को जलाकर मारने का प्रयास किया गया. इस हादसे में संजना देवी, उसकी बेटी लक्ष्मी (8) झुलस गयी. जबकि दो पुत्रों को जान पर खेल कर संजना देवी ने बचा लिया. घायल मां और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना बुधवार तड़के करीब तीन बजे की है.
खिड़की से किसी ने घर में ज्वलनशील तरल पदार्थ फेंका और आग लगा दी. तरल पदार्थ का छींटा संजना देवी के चेहरे पर भी पड़ा. जिससे उनकी नींद खुल गयी. आग की लपटों से घिरी संजना ने किसी तरह अपने बच्चों को बचाया. हादसे में संजना देवी का चेहरा व बांह झुलस गया है.
जबकि बेटी लक्ष्मी का बांह व नाक झुलसा है. छह वर्ष के बादल व पांच साल के हर्ष को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस घटना के बाद संजना घर से बच्चों को लेकर बाहर भागी और शोर मचाने लगी. शोर सुनकर कॉलोनी के लोग जग गये. मुखिया वीरेंद्र झा, पूर्व मुखिया नगीना देवी आदि के सहयोग से घर में लगी आग बुझायी गयी. घर में रखा कई सामान जल गये. संजना ने आशंका जतायी है कि उसके घर में पेट्रोल फेंक कर आग लगायी गयी है. पतरातू पुलिस मामले की जांच कर रही है.