झारखंड : डुमरौन में क्रशर संचालकों और पुलिस में झड़प, हवाई फायरिंग

टास्क फोर्स ने की छापेमारी, 60 क्रशर को िकया ध्वस्त इचाक : टास्क फोर्स की टीम ने बुधवार को हजारीबाग के डुमरौन क्रशर मंडी में छापामारी कर 60 क्रशरों को ध्वस्त कर दिया. इसी दौरान क्रशर संचालकों और पुलिस में झड़प हुई. उन्होंने पुलिस पर पथराव किया. जवाब में पुलिस को दो राउंड फायरिंग करनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 8:59 AM
टास्क फोर्स ने की छापेमारी, 60 क्रशर को िकया ध्वस्त
इचाक : टास्क फोर्स की टीम ने बुधवार को हजारीबाग के डुमरौन क्रशर मंडी में छापामारी कर 60 क्रशरों को ध्वस्त कर दिया. इसी दौरान क्रशर संचालकों और पुलिस में झड़प हुई. उन्होंने पुलिस पर पथराव किया. जवाब में पुलिस को दो राउंड फायरिंग करनी पड़ी. सदर एसडीओ आदित्य रंजन के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की टीम सुबह आठ बजे डुमरौन क्रशर मंडी पहुंची. इसके बाद टीम अवैध क्रशरों को ध्वस्त करने लगी. यह देख क्रशर संचालकों ने विरोध जताना शुरू किया. इसके बाद पुलिस प्रशासन और क्रशर संचालकों के बीच झड़प हुई. झड़प में पुलिस के जवान संजय कुमार, रवि कुमार घायल हो गये.
वहीं पुलिस की कार्रवाई में गंगिया देवी, शंभु मेहता, भरत प्रसाद मेहता घायल हो गये. भरत मेहता का हाथ टूट गया है. बाद में पुलिस की कार्रवाई तेज होता देख ग्रामीण पीछे हटे. करीब सात घंटे की चली कार्रवाई में 60 से अधिक क्रशरोंको तोड़ा गया. कई शेड को ध्वस्त किया गया. पुलिस ने दर्जनों बैटरी, गैलन, गैस सिलिंडर, हथौड़ा समेत अन्य सामान जब्त कर लिया.
100 क्रशर हैं. लाइसेंस मात्र आठ के पास : सदर एसडीओ आदित्य रंजन ने बताया कि डुमरौन में अवैध रूप से 100 से अधिक क्रशर संचालित हैं, जबकि सात-आठ क्रशर का ही लाइसेंस है. लाइसेंसधारी क्रशर मालिक भी नियम का अनुपालन नहीं कर रहे हैं.श्री रंजन ने कहा कार्रवाई के दौरान उग्र लोगों ने विरोध किया, जिससे पुलिस के जवान को गंभीर चोट लगी है.
इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में त्रिवेणी प्रसाद मेहता ग्राम बरियठ एवं अरविंद कुमार मेहता ग्राम डुमरौन निवासी है. 30 नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. क्रशर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष चोहन महतो ने कहा कि प्रशासन की बर्बरता पूर्ण रवैये से पत्थर व्यवसायियों को नुकसान हुआ है. हजारों मजदूर बेरोजगार हुए हैं. बिना सूचना के क्रशरों को ध्वस्त करना गलत है.

Next Article

Exit mobile version