झारखंड : एरियर मामले पर एचइसी बोर्ड की बैठक में होगी चर्चा, सीएमडी से मिले सुबोधकांत सहाय

रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष के साथ गुरुवार को एचइसी गेस्ट हाउस में बैठक की. वर्ष 1997 के वेतन पुनरीक्षण के एरियर के संबंध में श्री सहाय ने सीएमडी से कहा कि एरियर की राशि पूर्व कर्मियों के मेहनत की कमाई है. इसके भुगतान के लिए कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 6:30 AM
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष के साथ गुरुवार को एचइसी गेस्ट हाउस में बैठक की. वर्ष 1997 के वेतन पुनरीक्षण के एरियर के संबंध में श्री सहाय ने सीएमडी से कहा कि एरियर की राशि पूर्व कर्मियों के मेहनत की कमाई है.
इसके भुगतान के लिए कोई रास्ता निकालें. सीएमडी ने कहा कि एरियर भुगतान को लेकर एचइसी के निदेशक मंडल में प्रस्ताव को रखेंगे, लेकिन आपकाे सरकार के स्तर पर सहयोग करना होगा. इसके अलावा श्री सहाय ने प्रबंधन एवं एचइसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति के साथ भी बैठक की. जिसमें समिति ने विभिन्न मांगों को रखा. सीएमडी ने कहा कि सप्लाई मजदूरों की मांगों पर समिति के साथ अलग से वार्ता होगी. बैठक में दिलीप सिंह, मनोज पाठक, रमेश पांडे, अनिल तिवारी, जाबिर हुसैन, मुख्तार अंसारी उपस्थित थे.
इसके साथ ही एचइसी सेवानिवृत्त कर्मचारी संघर्ष समिति ने सिवरेज लाइन को दुरुस्त करने, सेक्टर दो ओपीडी को बंद नहीं करने, लीज पर 36 लोगों को क्वार्टर आवंटित करने के लिए चक्रवृद्धि ब्याज नहीं लेकर सामान्य ब्याज लेने की बात कही. इस पर सीएमडी ने कहा कि उक्त मांगों पर विचार करेंगे.
बैठक में कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू के अलावा एचइसी सुपरवाइजर एंड एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन की ओर से योगेंद्र सिंह, एसएन शुक्ला, वीके राय, जेके यादव, एलएन चौधरी, एसएन दीक्षित, बी प्रसाद, जेपी यादव, सुमंगल सिंह तथा एचइसी सेवानिवृत्त कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से दिलीप सिंह, केके सिन्हा, कृष्ण कुमारी शर्मा, केएम प्रसाद, श्रीनिवास शर्मा व जगत नारायण शर्मा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version