झारखंड : आज राज्यपाल से मिलेंगे हेमंत सोरेन, योगेंद्र की सदस्यता बहाल करने की करेंगे मांग

रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन और गाेमिया से विधायक रहे योगेंद्र महतो ने गुरुवार को स्पीकर दिनेश उरांव से मुलाकात की़ पार्टी नेता हेमंत सोरेन ने पार्टी विधायक श्री महतो की सदस्यता पुन: बहाल करने की मांग की है़ उल्लेखनीय है कि गोमिया के विधायक रहे योगेंद्र महतो की सदस्यता पिछले दिनों कोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 6:37 AM
रांची : प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन और गाेमिया से विधायक रहे योगेंद्र महतो ने गुरुवार को स्पीकर दिनेश उरांव से मुलाकात की़ पार्टी नेता हेमंत सोरेन ने पार्टी विधायक श्री महतो की सदस्यता पुन: बहाल करने की मांग की है़
उल्लेखनीय है कि गोमिया के विधायक रहे योगेंद्र महतो की सदस्यता पिछले दिनों कोयला चोरी के एक मामले में तीन वर्ष की सजा सुनाये जाने के बाद रद्द कर दी गयी थी़ गोमिया के पूर्व विधायक श्री महतो ने इस आदेश के खिलाफ रामगढ़ कोर्ट में अपील की थी़ रामगढ़ कोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को नॉन-आॅपरेटिव करते हुए केस के मेरिट पर 31 को सुनवाई की तिथि तय की है़ रामगढ़ कोर्ट के इसी आदेश के आलोक झामुमो नेताओं ने स्पीकर से सदस्यता बहाल करने की मांग की है़
इसे भी पढ़ें : JMM को झटका, गोमिया के विधायक योगेन्द्र महतो की सदस्यता रद्द
प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन ने आठ पन्ने का मांग पत्र सौंपते हुए गोमिया से योगेंद्र महतो की सदस्यता बहाल करने संबंधी पूर्व में कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है़ पत्र में कहा गया है कि स्पीकर के पास विधायक की सदस्यता बहाल करने का अधिकार है़ वह विधायक को संरक्षण दे सकते हैं.
31 जनवरी को योगेंद्र महतो को मिली थी सजा : गोमिया विधायक योगेंद्र महतो को तेनुघाट कोर्ट से 31 जनवरी को एक मामले में तीन वर्ष की सजा सुनायी गयी थी़ कोर्ट से विधानसभा को दस्तावेज मिलने के बाद स्पीकर ने सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए 10 फरवरी को सदस्यता रद्द करने का आदेश जारी किया था़
इसे भी पढ़ें :झारखंड : कोयला चोरी के मामले में योगेंद्र महतो की सजा पर फिलहाल रोक
कोर्ट में योगेंद्र प्रसाद के नाम के व्यक्ति को सजा मिली थी, जबकि विधानसभा में योगेंद्र महतो विधायक थे़ महाधिवक्ता की राय के बाद यह स्पष्ट हुआ कि दोनों नाम एक ही व्यक्ति के हैं, इसके बाद स्पीकर ने सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया़ हालांकि योगेंद्र महतो की विधायकी 31 जनवरी की तिथि से निरस्त मानी गयी है़ कानूनी जानकारों के अनुसार जनप्रतिनिधित्व कानून में संशोधन के बाद श्री महतो की विधायकी बहाल करना आसान नहीं है़
आज राज्यपाल से मिलेंगे हेमंत, सदस्यता बहाल करने की करेंगे मांग
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन शुक्रवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे़ उनके साथ गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो भी रहेंगे़ प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन राज्यपाल से मिल कर पार्टी के विधायक रहे योगेंद्र महतो की सदस्यता बहाल करने की मांग करेंगे़ गोमिया से योगेेंद्र महतो की सदस्यता पर पुनर्विचार करने के लिए आग्रह करेंगे़

Next Article

Exit mobile version