मतदाता सूची को ले 300 आपत्तियां आयीं

रांची : मतदाता सूची को लेकर शहर के कुल 53 वार्डों से जिला पंचायती राज कार्यालय को 300 से अधिक आपत्तियां मिली हैं. अधिकांश आपत्तियां एक वार्ड से दूसरे वार्ड में मतदाताओं के जाने से संबंधित हैं. इन आपत्तियाें की स्क्रूटनी शुरू कर दी गयी है. 24 फरवरी तक आपत्तियाें का निराकरण कर राज्य निर्वाचन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 9:18 AM
रांची : मतदाता सूची को लेकर शहर के कुल 53 वार्डों से जिला पंचायती राज कार्यालय को 300 से अधिक आपत्तियां मिली हैं. अधिकांश आपत्तियां एक वार्ड से दूसरे वार्ड में मतदाताओं के जाने से संबंधित हैं. इन आपत्तियाें की स्क्रूटनी शुरू कर दी गयी है. 24 फरवरी तक आपत्तियाें का निराकरण कर राज्य निर्वाचन आयोगको भेज दिया जायेगा. 28 फरवरी को संभवत: मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
रांची नगर निगम क्षेत्र में 798 बूथ और बुंडू नगर पंचायत में 13 बूथ हैं. नगर निगम क्षेत्र में लगभग आठ लाख 13 हजार पांच सौ मतदाता हैं. कुछ दिनों पहले जिला पंचायती राज कार्यालय द्वारा मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था.
इसमें कई त्रुटियां सामने आयीं. इसको लेकर पार्षदों के अलावा मतदाताओं में भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है. मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर पार्षदों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता ने बताया कि बीएलओ ने जो सर्वे किया गया था, उसमें परिसीमन का दायरा ओवरलैप हो गया था. इस वजह से थोड़ी परेशानी हो गयी. इसे जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. स्क्रूटनी की कार्रवाई चल रही है. स्क्रूटनी के बाद शीघ्र ही सूची का प्रकाशन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version