एक ही परिवार के छह लोगों की लाठी से पिटाई

पिपरवार : खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राय रेलवे स्टेशन के निकट 22 नंबर मुहल्ले में डायन के आरोप में 50 वर्षीय शांति देवी सहित परिवार के छह सदस्यों की सरेआम लाठी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. आरोपियों ने शांति के पति दशरथ प्रजापति, बेटी रीना कुमारी (18), गोतनी करमी देवी, भतीजी राखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 9:18 AM
पिपरवार : खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राय रेलवे स्टेशन के निकट 22 नंबर मुहल्ले में डायन के आरोप में 50 वर्षीय शांति देवी सहित परिवार के छह सदस्यों की सरेआम लाठी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है. आरोपियों ने शांति के पति दशरथ प्रजापति, बेटी रीना कुमारी (18), गोतनी करमी देवी, भतीजी राखी कुमारी (14) व आरती कुमारी(16) की भी बेरहमी से पिटाई की. सभी का इलाज सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल डकरा में कराया गया. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने आरोपी दिनेश प्रजापति व विमलेश प्रजापति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बुधवार की है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
जानकारी के अनुसार घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. पीड़िता ने बताया कि बुधवार की सुबह 7.30 बजे दिनेश प्रजापति ग्रामीणों की बैठक होने की झूठी बात कह कर घर से बुला कर ले गया. वहां उसकी मां और बहू ने आरोप लगाया कि तुम मेरे बेटे को खा रही हो. दवा कराने पर भी वह ठीक नहीं हो रहा है. इसके बाद जान मारने की नीयत से लाठी से पीटने लगे. घरवालों को इसकी जानकारी मिली, तो वे बचाने दौड़े, लेकिन उन्हें भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. उसने बताया कि 10 वर्ष पूर्व भी उन लोगों ने डायन होने का आरोप लगा कर सरेआम पिटाई की थी. आरोपियों ने घर के प्रत्येक सदस्य को जान मार कर लाश छुपा देने की धमकी दी है. इससे पूरा परिवार दहशत में है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version