अशोक नगर में अपराधियों ने महिला के गले से उड़ायी 1.50 लाख की चेन
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नंबर एक के समीप अपराधियों ने पूनम सिन्हा नामक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली. गुरुवार दोपहर 12.30 बजे हुई घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया है. महिला के अनुसार चेन और उसमें लगे लॉकेट की कीमत 1.50 लाख रुपये […]
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नंबर एक के समीप अपराधियों ने पूनम सिन्हा नामक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली. गुरुवार दोपहर 12.30 बजे हुई घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया है.
महिला के अनुसार चेन और उसमें लगे लॉकेट की कीमत 1.50 लाख रुपये है. महिला ने बताया कि वह डी- 52 अशोक बिहार की निवासी है और गेट नंबर एक के पास से घर लौट रही थी. इसी दौरान पीछे से एक अपराधी ने उनके गले से चेन छीन ली. जब उन्होंने पीछे मुड़ कर देखा, तब एक अपराधी बाइक स्टार्ट करके खड़ा था.
जब तक वह कुछ समझ पाती अपराधी उसके साथ बाइक पर बैठ कर वहां से भाग निकला. हालांकि महिला ने अपराधियों को पकड़ने के लिए शोर भी मचाया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद महिला मामले की शिकायत दर्ज कराने अरगोड़ा थाना पहुंची. घटना स्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरा लगा है. जिसके जरिये पुलिस अपराधियों के बारे पता लगाने का प्रयास कर रही है.