Loading election data...

झारखंड : प्रभात खबर का अपराजिता सम्मान समारोह 10 को, जानें शायरा व कवयित्रियों का संक्षिप्त परिचय

रांची : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात खबर राज्य की उन चुनिंदा महिलाअों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपना, अपने राज्य व देश का नाम रोशन किया है. जिनसे प्रेरणा लेकर लोग जिंदगी गढ़ सकते हैं. अपने मुकाम तक पहुंचने के लिए रास्ते बना सकते हैं. प्रभात खबर अपराजिता सम्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 6:00 AM
रांची : प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात खबर राज्य की उन चुनिंदा महिलाअों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपना, अपने राज्य व देश का नाम रोशन किया है. जिनसे प्रेरणा लेकर लोग जिंदगी गढ़ सकते हैं. अपने मुकाम तक पहुंचने के लिए रास्ते बना सकते हैं.
प्रभात खबर अपराजिता सम्मान समारोह 10 मार्च 2018 को रिम्स ऑडिटोरियम में होगा. प्रभात खबर के अपराजिता सम्मान समारोह को यादगार बनाने के लिए देश की कई मशहूर शायरा व कवयित्रियां आयेंगी. शायरा डॉ अंजुम रहबर, शबीना आदीब व प्रसिद्ध कवयित्री डॉ सरिता शर्मा, डॉ कीर्ति काले द्वारा शायरी व कविता पाठ किया जायेगा.
शायरा व कवयित्रियों का संक्षिप्त परिचय
डॉ अंजुम रहबर : मध्यप्रदेश में जन्मी अंजुम रहबर उर्दू मुशायरे के लिए प्रसिद्ध हैं. इन्हें इंदिरा गांधी अखिल भारती कविवर विद्यापीठ सहित कई अवार्ड मिले हैं.
शबीना आदीब : एक मशहूर शायरा हैं. जो कानपुर की रहनेवाली हैं. वर्तमान में उर्दू शायरी का जाना-माना नाम है.
डॉ सरिता शर्मा : हिंदी कवि सम्मेलन की एक जानी-मानी नाम हैं. इन्हें यश भारती, बृज कोकिला, महादेवी वर्मा सहित कई अवार्ड से नवाजा गया है.
डॉ कीर्ति काले : प्रसिद्ध कवयित्री कीर्ति काले देश-विदेश में काव्य पाठ कर चुकी हैं. इन्हें महादेवी स्मृति पीठ, फर्रूबाद द्वारा महीयसी महादेवी सम्मान, साहित्य भारती, साहित्य वाचस्पति अलंकरण, इंद्रप्रस्थ साहित्य भारती द्वारा डॉ सत्यपाल चुघ सम्मान से सम्मानित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version