झारखंड : भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट करने वाले विधायक की नहीं हुई गिरफ्तारी, तो होगा आंदोलन

रांची : नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में विधायक साधुचरण महतो द्वारा भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ मारपीट के मामले की जांच करने झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की सात सदस्यीय टीम शुक्रवार को सरायकेला पहुंची. सरायकेला के डीसी और एसपी से मिल कर कहा कि मामले में प्रशासन की थोड़ी भी गलती नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 6:35 AM
रांची : नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में विधायक साधुचरण महतो द्वारा भू-अर्जन पदाधिकारी दीपू कुमार के साथ मारपीट के मामले की जांच करने झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की सात सदस्यीय टीम शुक्रवार को सरायकेला पहुंची.
सरायकेला के डीसी और एसपी से मिल कर कहा कि मामले में प्रशासन की थोड़ी भी गलती नहीं है. विधायक ने पहले फोन पर धमकी दी. फिर षड्यंत्र के तहत भू-अर्जन पदाधिकारी के साथ मारपीट की.
… तो डीसी, एसपी को हटाने की मांग करेंगे
झासा के पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों से विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है कि अगर उनको गिरफ्तार नहीं किया गया, तो संघ पूरे राज्य में हड़ताल कर आंदोलन करेगा. कार्रवाई नहीं होने पर झासा सरायकेला के डीसी, एसपी को भी हटाने की मांग करेगा.
टीम ने मामले में संबंधित थानेदार और अन्य पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग भी की. टीम ने झासा के सरायकेला यूनिट के अधिकारियों के साथ भी बैठक की. उनको मामले में हर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. झासा के महासचिव यतींद्र प्रसाद ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन केवल सरायकेला में नहीं बल्कि पूरे राज्य में होगा. सरायकेला जाने वाली टीम में झासा के अध्यक्ष दानियल कंडुलना, महासचिव यतींद्र प्रसाद, रामकुमार सिन्हा, अरविंद मिश्र, उदय प्रताप, प्रताप किचंगिया व अवध नारायण प्रसाद शामिल थे.
काला बिल्ला लगाकर काम किया
उधर, आरोपी विधायक सहित अन्य दोषी लोगों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सरायकेला में पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. शनिवार को भी काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे.
पदाधिकारियों ने कहा कि 48 घंटे के अंदर विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने पर सरायकेला इकाई कलमबंद हड़ताल पर जायेगी. झासा की सरायकेला इकाई के अध्यक्ष अरुण वाल्टर सांगा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एक पदाधिकारी जो सरकारी कार्य में गये हुए थे, परंतु विधायक द्वारा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हुए उनके साथ मारपीट किया जाना अशोभनीय है. मारपीट की घटना से पदाधिकारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने 48 घंटे के अंदर विधायक सहित अन्य दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के साथ ही नीमडीह थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है.
विधायक के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे
मामले को लेकर झासा ने कहा कि ईचागढ़ विधायक के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे. श्री सांगा ने बताया कि इस संबंध में झासा की बैठक हुई है, जिसमें विधायक के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है. बताया कि सरकारी अधिकारियों की सुरक्षा की मांग भी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version