Advertisement
परीक्षा की तैयारी में खलल डाल रही बिजली
हद हो गयी. राजधानी में लगातार पावर कट से अभिभावक और छात्र दोनों परेशान रांची : राजधानी में लगातार पावर कट से अभिभावक और छात्र दोनों परेशान हैं. छात्र मोमबत्ती और लैंप की रोशनी में पढ़ने को विवश हैं. राेज शहर के दर्जन भर से अधिक मोहल्लों में छह से आठ घंटों तक बिजली काटी […]
हद हो गयी. राजधानी में लगातार पावर कट से अभिभावक और छात्र दोनों परेशान
रांची : राजधानी में लगातार पावर कट से अभिभावक और छात्र दोनों परेशान हैं. छात्र मोमबत्ती और लैंप की रोशनी में पढ़ने को विवश हैं. राेज शहर के दर्जन भर से अधिक मोहल्लों में छह से आठ घंटों तक बिजली काटी जा रही है.
सबसे बुरी स्थिति कोकर और लालपुर क्षेत्र की है. कांटाटोली में प्रस्तावित फ्लाइओवर निर्माण के लिए यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम चल रहा है. ऐसे में नियमित रूप से कोकर, लालपुर और आस-पास के क्षेत्रों में घंटों बिजली काटी जा रही है.
कई बार पूर्व सूचना दी जाती है. लेकिन, शाम और रात में बिना सूचना के बिजली बंद कर दी जाती है. पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में शाम से रात तक चार से पांच बार बिजली काटी जा रही है. वहीं, रातू रोड इलाके में भी लगातार पावर कट हो रहा है. बिना सूचना के रोज सुबह एक से दो घंटों तक बिजली बंद की जा रही है. शाम में भी बिजली का आना-जाना लगा रहता है.
पोल शिफ्टिंग के नाम पर घंटों काट दी जा रही है बिजली
बिजली की अनियमित आपूर्ति के लिए बिजली विभाग लोकल फॉल्ट को जिम्मेदार बता रहा है. आरएपीडीआरपी कार्य को वजह बता कर मोरहाबादी, दीपाटोली, चुटिया, नामकुम समेत अन्य इलाको में नियमित रूप से बिजली काटी जाती है.
परंतु, बताये गये समय पर कभी बिजली बहाल नहीं की जाती है. हमेशा निर्धारित समय से एक से दो घंटे विलंब से बिजली की आपूर्ति की जाती है. पोल शिफ्टिंग के नाम पर भी घंटों बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. उधर रातू चट्टी सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में भी 12-12 घंटे बिजली काटी जा रही है. वहां हो रहे सड़क निर्माण को कारण बताया जा रहा है.
अभी शहर के बड़े हिस्से में काम चल रहा है. बिजली की व्यवस्था बेहतर करने के लिए यह जरूरी है. यूटिलिटी शिफ्टिंग और मरम्मत के लिए बिजली का काटा जाना जरूरी है.
हमारी कोशिश होती है कि लोगों को सूचना देकर बिजली काटी जाये. परंतु, कई बार लोकल फॉल्ट की वजह से यह संभव नहीं हो पाता है. समस्या का पता चलते ही त्वरित कार्रवाई की जाती है. काम पूरा होने के बाद लोगों को बिजली से संबंधित कोई समस्या नहीं रहेगी.
धनेश झा, महाप्रबंधक, रांची विद्युत एरिया बोर्ड
11 केवी ढेलाटोली फीडर (दिन के 11 से दोपहर तीन बजे तक)
11 केवी चूनाभट्ठा फीडर रिम्स रोड (सुबह 10 से शाम चार बजे तक) : प्रभावित इलाके – अयोध्यापुरी, रिम्स रोड, रामायणा इन्क्लेव, टुनकी टोला, शिव मंदिर आदि इलाके.
बिजली की समस्या तो आम बन गयी है़ रांची जैसे शहर में बिजली का न होना बहुत ही दुखदायी है. गांवों में भी इससे अच्छी हालत है़ रांची में अक्सर बिजली की समस्या झेलनी होती है़ ये महीना बच्चों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है़ परीक्षा सर पर है़ ऐसे में बच्चे कैसे पढ़ पायेंगे़
सुशीला गाड़ोदिया, गांधी चौक
अपर बाजार इलाके में तो बिजली की समस्या अक्सर बनी रहती है़ इन दिनों बच्चों की परीक्षा में बिजली की समस्या परेशानी खड़ी कर रही है. परीक्षा में बच्चों के साथ-साथ उसकी मां को भी मेहनत करनी होती है़ बिजली के कटने से बच्चों का ध्यान पढ़ाई से भटक जाता है़ सरकार को चाहिए कि बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करे.
शिल्पा, अपर बाजार
किसी भी शहर में बिजली सबसे अहम है़ हमारे शहर की यह एक आम समस्या है़ जब यहां जुलूस आदि भी निकलता है, तो बिजली काट दी जाती है़ मुझे लगता है कि बिजली कटने का एक बहाना चाहिए होता है़ सरकार को चाहिए कि बिजली की समस्या की ओर ध्यान दे़ इससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है़
माया, सोनार गली
बिजली के नहीं रहने के कारण बहुत परेशानी उठानी पड़ती है़ मेरा तो मानना है कि बिजली पर विकास टिका है़ बिजली ना हो, तो हर काम रुका रह जाता है़ बाहर कहीं से आने पर घर पर बिजली न हो, तो बहुत परेशानी होती है़ सारे काम रुक जाते हैं. बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ना तो स्वाभाविक है.
रिंकी खलखो, लालपुर
हमारे इलाके में बिजली को लेकर कई बार समस्याएं हुई हैं. बिजली की समस्या एक बड़ी समस्या है़ इसलिए इस समस्या का निदान सरकार को जल्द से जल्द करना चाहिए़ बच्चों की शिक्षा भी बिजली से जुड़ी है़ बिजली के नहीं होने के कारण बच्चे भी पढ़ नहीं पाते. उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
शीतल कुजूर, नामकुम
हमारे इलाके में सामान्यतया बिजली की बहुत ज्यादा परेशानी नहीं होती है़ इसलिए बिजली की आदत सी हो गयी है़ बिजली नहीं रहने पर बहुत ही परेशान हाे जाते हैं. बच्चों की परीक्षा के समय में बस सरकार से यही गुहार है कि वह हर इलाके में बिजली का ध्यान रखे़, ताकि बच्चों को परेशानी न उठाना ना पड़े़
संगीता शर्मा, काट सराय रोड
हमारे इलाके में बिजली की स्थिति ठीक रहती है, पर इन दिनों बिजली आ रही है और जा रही है, जिससे परेशानी हो रही है़ कुछ समय की बात हो, तो यह परेशानी उठायी जा सकती है़ लगातार यही हाल रहे, तो तकलीफ होती है़ बच्चों को पढ़ाना बहुत ही मुश्किल होता है़ बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान हो जाते हैं.
दुर्गेश नंदिनी, बरियातू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement