मित्रा कॉम्प्लेक्स में सन्नाटा आक्रोशित हो रहे दुकानदार
रांची : अपर बाजार में मित्रा कॉम्प्लेक्स स्थित दुकानों को सील किये जाने के बाद शुक्रवार को कॉम्प्लेक्स परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था. जबकि, आम दिनों में यहां खरीदारों की भीड़ रहती थी. यहां के दुकानदारों में नाराजगी दिखी. दुकानदारों का कहना था कि पहले किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया, अचानक गुरुवार […]
रांची : अपर बाजार में मित्रा कॉम्प्लेक्स स्थित दुकानों को सील किये जाने के बाद शुक्रवार को कॉम्प्लेक्स परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था. जबकि, आम दिनों में यहां खरीदारों की भीड़ रहती थी. यहां के दुकानदारों में नाराजगी दिखी.
दुकानदारों का कहना था कि पहले किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया, अचानक गुरुवार को निगम के पदाधिकारी पहुंचे और बोले कि दुकान बंद कर दें, इसे सील करना है. हमलोग समय पर टैक्स भी देते हैं
.
अभी त्योहार का मौका है. धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया है. बाहर के व्यापारी त्योहार के लिए खरीदारी करने पहुंचेंगे. सारा सामान दुकान के अंदर सील हो गया है. करें तो क्या करें.
कर्मचारियों के सामने विकट स्थिति
दुकानें बंद होने से कर्मचारियों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दुकानों के कर्मचारी कॉम्प्लेक्स के बाहर शुक्रवार को बैठे दिखे. उनका कहना था कि दुकानें बंद रहेंगी, तो हमें पैसा कौन देगा. परिवार के साथ रहते हैं. आखिर कहां से पैसा आयेगा? महीने का अंतिम समय है, सैलरी भी मिलने में परेशानी आयेगी.
कई प्रकार के सामान की होती है बिक्री
कॉम्प्लेक्स में स्थित दुकानों में कई प्रकार के सामान की बिक्री होती है. कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में कुल आठ दुकानें हैं. जबकि पहले तल्ले पर कुल छह दुकानें हैं. इन दुकानों में कंफेक्शनरी, कॉस्मेटिक आइटम, बैग, चप्पल, गिफ्ट आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम आदि की बिक्री होती है.