आदिवासियों की परंपरा को समझे सरकार: बंधु
रांची़ पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि पत्थलगड़ी को लेकर सरकार अैर आदिवासियों में तल्खियां बढ़ी हैं. इसका असर खूंटी, चाईबासा क्षेत्र में अधिक है और यह धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैल रहा है. राज्य सरकार यहां की संस्कृति और परंपरा को समझने का प्रयास नहीं कर रही है. अध्ययन के लिए कई कमेटी […]
रांची़ पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि पत्थलगड़ी को लेकर सरकार अैर आदिवासियों में तल्खियां बढ़ी हैं. इसका असर खूंटी, चाईबासा क्षेत्र में अधिक है और यह धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैल रहा है. राज्य सरकार यहां की संस्कृति और परंपरा को समझने का प्रयास नहीं कर रही है. अध्ययन के लिए कई कमेटी बनी. संविधान में संशोधन हुआ. पेशा कानून के तहत चुनाव हुआ. इसके बाद भी जिला प्रशासन फर्जी तरीके से कार्रवाई कर रही है. इसका झारखंड विकास पार्टी विरोध करती है. उक्त बातें श्री तिर्की ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से कही.