झारखंड से लेकर केंद्र सरकार को दिखायेंगे कुरमी एकजुट

रांची : 29 अप्रैल को होनेवाले कुरमी महाजुटान को लेकर पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम झारखंड से लेकर केंद्र सरकार को अपनी एकजुटता का परिचय देंगे़ इस महाजुटान से देश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ेगा़ कुरमी/कुड़मी जाति के साथ अन्याय सरकार को महंगा पड़ेगा़ राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 9:18 AM
रांची : 29 अप्रैल को होनेवाले कुरमी महाजुटान को लेकर पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम झारखंड से लेकर केंद्र सरकार को अपनी एकजुटता का परिचय देंगे़
इस महाजुटान से देश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ेगा़ कुरमी/कुड़मी जाति के साथ अन्याय सरकार को महंगा पड़ेगा़ राज्य की भलाई चाहने वाले लोगों से आग्रह है कि अगर राज्य को खुशहाल बनाना है तो कुरमी/कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने में सहयोग करे़ं हम किसी का हक छीनने के लिये नहीं, बल्कि अपनी पहचान व संवैधानिक अधिकार के लिये संघर्ष कर रहे है़ं उन्होंने कहा कि महाजुटान को ऐतिहासिक बनाने के लिये समाज के पूर्व व वर्तमान मंत्री, सांसद, विधायक कुरमी बहुल जिलों को दौरा करे़ंगे़ साथ ही नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा़ जिला से लेकर पंचायत स्तर तक संयोजक मंडली का गठन किया जा रहा है़ प्रखंड स्तरीय कार्यक्रमों में समाज के मंत्री, सांसद, विधायक हिस्सा लेंगे व लोगों को एकजुट होने का आग्रह करेंगे़
राज्य के लिए अच्छा नहीं होगा कुरमी समाज का आक्रोश
प्रवक्ता डॉ राजाराम महतो ने कहा कि महाजुटान निर्णायक होगा़ अगर सरकार कुड़मियों के पक्ष में पहल नहीं करेगी तो कुरमी/कुड़मी समाज का आक्रोश राज्य के लिये अच्छा नहीं होगा़ मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर महतो ने कहा कि कुरमी/कुड़मी महाजुटान देश का राजनीतिक भविष्य तय करेगा़ अब यह समाज न्याय व हक के लिये खड़ा हो चुका है़ इस अवसर पर कुरमी/कुड़मी महाजुटान को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गयी़ प्रचार- प्रसार के लिये पोस्टर, बैनर, पर्चा, प्रचार, वाहन और केंद्रीय संयोजक मंडली के जिलों में दौरा को लेकर विशेष चर्चा हुई़ बैठक में कार्तिक महतो, पूर्व शिक्षक नंदलाल महतो, मनोज कुमार, ब्रजेंद्र महतो, मेघनाथ महतो सहित अन्य उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version