Jharkhand IT Conclave का उद्घाटन कल, इनोवेटिव आइडियाज को मिलेगी उड़ान

रांची: राज्यमें युवाओं केनवोन्मेषी विचारों को नयी उड़ान देने के लिए रविवार, 25 फरवरी को धुर्वा के नेहरू स्टेडियम में झारखंड आइटी कॉन्क्लेव 2018 का आयोजन किया जाने वाला है. मुख्यमंत्री रघुवर दास इसका उद्घाटन करेंगे. इसआइटी कॉन्क्लेव में स्टार्टअप्स में रुचि रखने वालों के लिए प्रदर्शनी भी लगेगी. राज्य के आइटी विभाग की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 3:25 PM

रांची: राज्यमें युवाओं केनवोन्मेषी विचारों को नयी उड़ान देने के लिए रविवार, 25 फरवरी को धुर्वा के नेहरू स्टेडियम में झारखंड आइटी कॉन्क्लेव 2018 का आयोजन किया जाने वाला है. मुख्यमंत्री रघुवर दास इसका उद्घाटन करेंगे.

इसआइटी कॉन्क्लेव में स्टार्टअप्स में रुचि रखने वालों के लिए प्रदर्शनी भी लगेगी. राज्य के आइटी विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में शामिल युवाओं के बीच सर्टिफिकेट और जॉब लेटर्स भी बांटे जायेंगे.

इस कार्यक्रम में राज्य भर के ग्रामीण और शहरी एंटरप्रेन्योर्स, इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स को सफल व्यवसायी और रोजगार सृजक बनने के गुर सीखने का मौका मिलेगा. झारखंड आइटी कॉन्क्लेव में आइआइएम अहमदाबाद और गूगल के एक्सपर्ट्स भाग लेंगे.

राज्यकेआइटी डायरेक्टरयूपीसाहकेमुताबिक, आइटीऔर ई-गवर्नेंस डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित इसकॉन्क्लेवकामकसद इनोवेटर्स, एंटरप्रेन्योर्स और ग्रामीण बीपीओ को साझा मंच मुहैया कराना है. और हमें उम्मीद है कि इस आयोजन में छह हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे.

यहां यह जानना गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मार्च 2017 में डिजिटल साक्षरता अभियान शुरू किया था. झारखंड को दो साल में 18 लाख तीन हजार युवाओं कोप्रशिक्षित करने का लक्ष्य दिया गया है,जिसमें पहले साल नौ लाख 55 हजार लोगों को ट्रेनिंग देने का काम पूरा कर लियागया है.

Next Article

Exit mobile version