रांची : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में सामाजिक सुधार के साथ विकास का काम हो रहा है. लोगों में जागृति आयी है. झारखंड में भी पूर्ण शराबबंदी, दहेज प्रथा व बाल विवाह पर रोक के लिए अभियान चलायें. दहेज लेना गुनाह है, फिर भी लिया जा रहा है. रोक के बावजूद बाल विवाह हो रहे हैं. इसके लिए सामाजिक चेतना लाने की जरूरत है. बिहार के किसी गांव में जाकर देखा जा सकता है कि शराबबंदी से कितना फायदा हुआ है.
सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है. बिहार जैसे बड़े राज्य में शराबबंदी हो सकती है, तो झारखंड व अन्य राज्यों में क्यों नहीं? पूर्ण शराबबंदी को लेकर सरकार को हिम्मत से निर्णय लेना होगा. श्री कुमार रविवार को विधानसभा मैदान में जदयू के राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद बिहार में अपराध के आंकड़े कम हो गये. महिलाओं व बच्चों के जीवन में खुशहाली आयी है.
झारखंड में कुरमी को मिले एसटी का दर्जा
नीतीश कुमार ने कहा कि झारखंड में कुरमी को एसटी का दर्जा मिलना चाहिए. जब मैं केंद्र में मंत्री था, तो इसकी सिफारिश की थी. एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण का दायरा बढ़ना चाहिए. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अलग हुआ, तो हमलोग उत्साहित थे. बिहार में मायूसी थी. बिहार के लोगों को लग रहा था कि यहां कोई संसाधन नहीं बचेगा. झारखंड में प्राकृतिक संपदा की कमी नहीं है. इसे देखते हुए उम्मीद थी कि झारखंड देश का नंबर वन राज्य बनेगा, लेकिन 18 वर्ष के बाद कोई खास बदलाव नहीं हुआ. 12 साल में युग बदल जाता है.
काम ऐसा करो कि बोलने की जरूरत नहीं पड़े
श्री कुमार ने कहा कि पिछले 12 साल में बिहार में काफी बदलाव आया है. बिहार के किसी भी जिले से छह घंटे में पटना पहुंचा जा सकता है.
सभी नदियों पर पुल बनाया गया है. स्कूली बच्चियों के लिए पोशाक योजना व साइकिल योजना शुरू करने से कई मध्य विद्यालयों में लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है. नौंवी कक्षा में 15 लाख से ज्यादा लड़कियां पढ़ाई कर रही हैं. वर्ष 2005 में नौंवी में पढ़नेवाली लड़कियों की संख्या मात्र 1.70 लाख थी. पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. आज इनकी संख्या आधी से अधिक है. पहले मुखिया व सरपंच के पति इनका काम देखते थे.
मुखिया पति को लोग एमपी व सरपंच पति को लोग एसपी कहते थे. अब बदलाव आया है. पहले बिजली के तार पर कपड़े सुखाये जाते थे. बिजली आती ही नहीं थी. अब हर गांव में बिजली पहुंच गयी है. दिसंबर तक आवेदन करने वाले सभी व्यक्ति को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. हमने कभी अपने काम का प्रचार नहीं किया. क्योंकि काम ऐसा करो कि बोलने की जरूरत नहीं पड़े. काम होगा, तो उसका असर अपने आप बोलेगा. सरकार ने फोन नंबर जारी किया है. गलत करने वालों पर अब कुछ ही घंटों में कार्रवाई होगी.
झारखंड ने सिर्फ धन-दौलत की राजनीति देखी : हरिवंश
राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव हरिवंश ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में प्रशासनिक दक्षता का काम किया है. सामाजिक सुधार के साथ विकास का काम किया है. दूसरे राज्य इसका अनुसरण कर रहे हैं. झारखंड ने पिछले 18 वर्षों में सिर्फ धन, दौलत व प्रचार की राजनीति देखी है.
झारखंड अलग राज्य बनाने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही है. आज महिलाएं बोल रही हैं कि वोट उसे ही देंगे, जो नशामुक्त राज्य देगा. जब तक नशाबंदी नहीं होगी, तब तक देश दुनिया की बड़ी ताकत नहीं बन पायेगा. उन्होंने कहा कि अधिकार नहीं मिलने के कारण पत्थलगड़ी का आंदोलन हो रहा है. बिहार की तरह यहां भी लोक शिकायत निवारण कानून को लागू कर समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.
सरकार का नहीं, काम का हो रहा विरोध : जलेश्वर
प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि नीतीश कुमार की कथनी व करनी में कोई फर्क नहीं है. झारखंड में अकूत संपदा है, लेकिन मां-बहनों की गोद में भूख व गरीबी है.
यहां के लोगों को पलायन हो रहा है. बिहार में शराबबंदी कर दी गयी. वहीं दूसरी तरफ झारखंड में सरकार खुद शराब बेच रही है. झारखंड में काम कम, होर्डिंग्स ज्यादा लग रहे हैं. कुरमी न्याय मांग रहे हैं, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को पिछड़ा व एससी का आरक्षण बढ़ाना चाहिए. जमीन अधिग्रहण में बल प्रयोग हो रहा है. हम सरकार का नहीं उसके काम करने के तरीके का विरोध कर रहे हैं.
बिहार में मजबूत हुआ जनतंत्र : ललन सिंह
बिहार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बिहार में प्रजातंत्र व जनतंत्र को मजबूत करने का काम हुआ है. इसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. सरकार जनता को अधिकार दे रही है. बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है.
विधायक सुनील चौधरी ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए तीन चीजें महत्वपूर्ण है. कुशल नेतृत्व, मजबूत नीति व समर्पित कार्यकर्ता. प्रभारी रामसेवक सिंह ने कहा कि होली के बाद प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सह प्रभारी अरुण सिंह, शैलेंद्र महतो, एसके मंगलम, खीरू महतो, अक्षय कुमार ने भी संबोधित किया. डॉ आफताब जमील ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया.
कार्यक्रम का संचालन भगवान सिंह व धन्यवाद ज्ञापन श्रवण कुमार ने किया. मौके पर जफर कमाल, धनंजय सिन्हा, संजय सहाय, संजय सिन्हा समेत विभिन्न जिलों से आये जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे. प्रदेश सचिव रमेश सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता दो पहिया व चार पहिया वाहनों के साथ जुलूस निकाल कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे.