रांची : सरहुल की तैयारी व नगर निकाय चुनाव को लेकर आदिवासी सेना की बैठक हेसल जतरा टांड पिस्का मोड़ में हुई़ अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि सरहुल पर हर घर में सरना झंडा जरूर लगाये़ सरहुल शोभायात्रा में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की तख्ती लेकर चले़ं नशापान न करें और हड़िया का प्रसाद सिर्फ प्रसाद के रूप में हो़ शोभायात्रा में फूहड़ गीतों से परहेज किया जाये़ पारंपरिक वेशभूषा में ही नृत्य व गीत हो़
उन्होंने सरकार से मांग की है कि तीन दिनों का राजकीय अवकाश घोषित किया जाये़ अखड़ा, सरना स्थलों की साफ-सफाई करायी जाये़ हर चौक चौराहे पर पुलिस बल, बिजली, शौचालय व चिकित्सक की समुचित व्यवस्था की जाये़ 19 मार्च को उपवास, 20 पूजा व जुलूस और 21 मार्च को फुलखोंसी का कार्यक्रम है़
निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जायें : बंधु तिर्की
पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने आदिवासी सेना के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे नगर निकाय चुनाव की तैयारी में पूरी शिद्दत से जुट जाये़ं आम चुनाव से पूर्व इसे एक चुनौती के रूप में ले़ं कर्मठ व जुझारू उम्मीदवारों को सहयोग दे़ं
कार्यक्रम को दीपू सिन्हा, चिलगू कच्छप व अजय कच्छप ने भी संबोधित किया़ इस अवसर पर सुका उरांव, राजन गाडी, कैलाश तिर्की, जेवियर तिर्की, रामा महली, बुलू कच्छप, किरण खलखो, विक्रम लकड़ा, प्रकाश तिर्की, फुलेश्वर तिर्की, दिलीप गाडी, शशि मुंडा, जीतू तिर्की, अशोक श्रीवास्तव, अंजित लकड़ा, सावन उरांव आदि मौजूद थे़