देश-विदेश में सरहुल महोत्सव की व्यापक पहचान बनायेंगे : डॉ अरुण

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक रांची : सरहुल को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक नगड़ा टोली स्थित सरना भवन में हुई. पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव, डॉ रामदयाल मुंडा व उनके सहयोगियों ने सरहुल महोत्सव व शोभायात्रा की पहचान पूरे देश में स्थापित की़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 8:50 AM
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक
रांची : सरहुल को लेकर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक नगड़ा टोली स्थित सरना भवन में हुई. पूर्व अध्यक्ष डॉ अरुण उरांव ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव, डॉ रामदयाल मुंडा व उनके सहयोगियों ने सरहुल महोत्सव व शोभायात्रा की पहचान पूरे देश में स्थापित की़ इसे और बड़े पैमाने पर देश- विदेश तक पहुंचाना है़ आधुनिकता के इस जमाने में धर्म व सांस्कृतिक धरोहर को सहेज कर रखना है़ इसमें महिलाओं की बड़ी भूमिका है़
डॉ अरुण उरांव ने कहा कि इस आयोजन में विभिन्न संगठन अपने नये सोच, नये बदलाव के साथ सांस्कृतिक-धार्मिक धरोहर की रक्षा करते हुए अपनी भूमिका निभाते हैं.
इसमें अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद भी शामिल है़ इस बार रांची की सरहुल शोभायात्रा नये ढंग से निकाली जायेगी. इसके लिए पूरे जिले में जनजागरण अभियान चलाया जायेगा़ समाज के प्रबुद्ध लोगों को धार्मिक धरोहर, आस्था व श्रद्धा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए आगे आने की जरूरत है़
शोभायात्रा को लेकर सरकार, जिला प्रशासन व नगर निगम से समुचित व्यवस्था की मांग की गयी़ बैठक को प्रदेश अध्यक्ष गीताश्री उरांव, पारस लकड़ा, पवन तिर्की, सुरेंद्र लिंडा, सुनील मुंडा, विमल उरांव, प्रदीप कुजूर, वासुदेव भगत, शशि प्रधान, गीता लकड़ा, मुन्नी पाहन, सुमित्रा कच्छप, जलेश्वर उरांव, हलधर चंदन पाहन, मनोज कुमार उरांव ने भी संबोधित किया़ मौके पर अजय प्रधान, संतोष तिर्की, राजेश कुमार मुंडा, सन्नी मिंज, मनोज उरांव, प्रतीत उरांव, नवीन उरांव, अनिल किस्पोट्टा, रोहित तिर्की, प्रदीप मुंडा, प्रकाश टोप्पो आदि थे.

Next Article

Exit mobile version