Advertisement
जांच नहीं हुई, तो विभागाध्यक्ष के हस्ताक्षर से ही लौटाये जायेंगे पैसे
कैश काउंटर पर हुए घपले के बाद प्रबंधन ने बदली व्यवस्था रांची : फिलहाल किसी भी जांच के लिए रिम्स के कैश काउंटर से मरीज को दो पर्चियां दी जाती हैं. एक पर्ची पैथोलॉजी/रेडियोलॉजी जांच केंद्र में जमा की जाती है. वहीं, दूसरी पर्ची मरीज अपनी पास रखता है. नयी व्यवस्था के तहत अगर किसी […]
कैश काउंटर पर हुए घपले के बाद प्रबंधन ने बदली व्यवस्था
रांची : फिलहाल किसी भी जांच के लिए रिम्स के कैश काउंटर से मरीज को दो पर्चियां दी जाती हैं. एक पर्ची पैथोलॉजी/रेडियोलॉजी जांच केंद्र में जमा की जाती है.
वहीं, दूसरी पर्ची मरीज अपनी पास रखता है. नयी व्यवस्था के तहत अगर किसी कारण से मरीज की जांच नहीं होती है, तो उसे पैसा वापस लेने के लिए एक पर्ची जांच सेंटर में (जहां के लिए पर्ची निर्गत की गयी है) ले जाना होगा. वहां मौजूद कर्मचारी पर्ची पर लिखकर देंगे कि मरीज की जांच नहीं हुई (टेस्ट नॉट डन) है. इसके बाद पर्ची को संबंधित विभाग के एचओडी के पास ले जाना होगा. वह पर्ची पर हस्ताक्षर कर मुहर लगायेंगे. इसके बाद मरीज या उसके परिजन को दोनों पर्चियां कैश काउंटर पर जमा करनी होंगी, जिसके बाद उसे पैसा लौटा दिया जायेगा.
यह है पूरा मामला
प्रभात खबर ने 31 दिसंबर 2018 को रिम्स के कैश काउंटर से जांच की डुप्लिकेट पर्चियां जारी कर पैसा निकालने की खबर प्रकाशित की थी. इसमें बताया गया था कि मरीज की जांच हो जाने के बाद भी घपलेबाज उसकी डुप्लिकेट पर्चियां जारी कर रिम्स के कैश काउंटर से पैसे निकाल लेते थे. इससे रिम्स को दोहरी आर्थिक क्षति पहुंची है. रिम्स प्रबंधन ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की, जिसने प्रारंभिक जांच में कैश काउंटर के दो कर्मचारियों को दोषी पाया.
वहीं, घपले की रकम साढ़े चार लाख रुपये बतायी गयी. यह राशि केवल रेडियोलॉजी विभाग की पर्चियों से निकाली गयी थी. जबकि अन्य विभागों की पर्चियों की जांच अभी जारी है. इस बीच रिम्स प्रबंधन ने दोषी पाये गये कैश काउंटर के दो कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे तीन दिन के अंदर पूरे पैसे रिम्स प्रबंधन को वापस करें, वरना दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. एक कर्मचारी को 2.23 लाख और दूसरे कर्मचारी को 2.07 लाख रुपये वापस करने को कहा गया है.
जांच नहीं होने की सूरत में मरीजों को पैसे लौटाने की नयी व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इस आधिकारिक अधिसूचना की प्रति एकाउंट ऑफिसर, रेडियोलॉजी व बायोकेमेस्ट्री, पैथोलॉजी, लैब मेडिसिन व माइक्रोबॉयालॉजी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ-साथ कैश काउंटर को जारी की गयी है.
डाॅ आरके श्रीवास्तव, प्रभारी निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement