19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम दास ने की अपील, झारखंड के संपन्न लोग भी एलपीजी सब्सिडी छोड़ दें

रांची : रांची में दो दिवसीय एलपीजी कैटलिस्ट ऑफ सोशल चेंज कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ हुआ. इसमें LPG और उज्ज्वला योजना की यात्रा और उसके फायदों पर चर्चा हो रही है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान और सांसद जगदंबिका पाल भी शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

रांची : रांची में दो दिवसीय एलपीजी कैटलिस्ट ऑफ सोशल चेंज कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ हुआ. इसमें LPG और उज्ज्वला योजना की यात्रा और उसके फायदों पर चर्चा हो रही है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान और सांसद जगदंबिका पाल भी शामिल हुए.

कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान ने कहा, रांची- धनबाद – बोकारो – जमशेदपुर में हम गैस पाइप लाइन बिछाने जा रहे है, पाइपलाइन बिछने से सस्ती और सुरक्षित गैस घर-घर पहुंचने लगेगी. सरकार के इस कदम से पूरे झारखंड को फायदा होगा.रघुवर सरकार ने गरीबों तक उज्ज्वला योजना पहुंचाई. मुख्यमंत्री जी ने खुद गांव में जाकर महिलाओं को एलपीजी के फायदे बताये. मुख्यमंत्री जी खुद ही रुचि लेकर उज्ज्वला को घर घर पहुंचा रहे है. जब से उज्ज्वला योजना की शुरुआत हुई है तब से ही झारखंड सरकार लगातार केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मैं एक गरीब परिवार से आता हूं. जानता हूं, एलपीजी संपन्न लोगों को निशानी थी. हमारे प्रधानमंत्री ने गरीबों के घर तक एलपीजी का कनेक्शन पहुंचाया है. यह काम सरकार का नहीं समाज का है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने इस पर काम किया जननेता के नाते, जनभागीदारी को बढ़ाया और इन समस्याओं को खत्म कर दिया.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नामामि गंगे, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय कौन सा प्रधानमंत्री है जो इन सबकी चिंता करता है. इन कामों पर पीएम ने ध्यान दिया और जनआंदोलन का रूप ले रहा है. कल मन की बात में पीएम मोदी ने झारखंड के उन महिलाओं का जिक्र किया जो इस अभियान का हिस्सा हैं. प्रधानमंत्री जी ने अनुरोध किया कि अगर आप संपन्न हैं तो सब्सिडी छोड़ दें. मैं भी झारखंड के लोगों से अनुरोध करता हूं संपन्न हैं तो सब्सिडी छोड़ दें.

मुझे उम्मीद है कि हम भी इस योजना में आगे बढ़ेंगे. सब्सिडी छोड़ देंगे ताकि गरीब परिवारों तक इसका लाभ पहुंचें. राज्य सरकार पेट्रोलिय मंत्रालय के साथ मिलकर गरीबों के काम करेगी. एलपीजी कनेक्शन में पहले झारखंड काफी पीछे था. अब हम आगे बढ़ रहे है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें