21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खूंटी में आज कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे सीएम, फिर निकलेंगे दिल्ली

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 27 फरवरी को प्रदेश भाजपा की ओर से खूंटी में आयोजित प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वे फुटबॉल मैदान में दिन के 11 बजे से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. इसके बाद खूंटी परिसदन में पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर लोकसभा व विधानसभावार बैठक […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास 27 फरवरी को प्रदेश भाजपा की ओर से खूंटी में आयोजित प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वे फुटबॉल मैदान में दिन के 11 बजे से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. इसके बाद खूंटी परिसदन में पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर लोकसभा व विधानसभावार बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा व संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद रहेंगे.
पार्टी की ओर से रांची प्रमंडल की बैठक खूंटी में आयोजित की जा रही है. इसमें भाजपा रांची महानगर व ग्रामीण के कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे.
सम्मेलन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश व प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू ने तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास खूंटी से लौटने के बाद देर रात दिल्ली जायेंगे. वे 28 फरवरी को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलायी गयी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे.
इसमें केंद्र सरकार की ओर से लागू की गयी योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में चर्चा की जायेगी. पिछले तीन माह में राज्यों में हुई प्रगति का जायजा लिया जायेगा. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद रहेंगे. बैठक में आगामी लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श हो सकता है.
बेतला की बैठक स्थगित
मुख्यमंत्री रघुवर दास के दिल्ली जाने के कारण 28 फरवरी को होने वाली प्रमंडवार बैठक को स्थगित कर दिया गया है. पलामू प्रमंडल की बैठक बेतला में निर्धारित थी. अब तक तीन प्रमंडलों में बैठक हो चुकी है. पलामू प्रमंडल की बैठक की तिथि मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद निर्धारित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें