झारखंड : राजबाला को चेतावनी देकर बंद की गयी चारा घोटाले की संचिका
रांची : सरकार ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को चारा घोटाले से संबंधित मामले में चेतावनी जारी की है. इससे संबंधित आदेश में कहा गया है कि इस मामले में महाधिवक्ता के मंतव्य के आलोक में श्रीमती वर्मा को चेतावनी देते हुए संचिका बंद की जाती है. कार्मिक विभाग ने मंगलवार की शाम आदेश की […]
रांची : सरकार ने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को चारा घोटाले से संबंधित मामले में चेतावनी जारी की है. इससे संबंधित आदेश में कहा गया है कि इस मामले में महाधिवक्ता के मंतव्य के आलोक में श्रीमती वर्मा को चेतावनी देते हुए संचिका बंद की जाती है. कार्मिक विभाग ने मंगलवार की शाम आदेश की प्रति मुख्य सचिव को उपलब्ध करा दी है.
मालूम हो कि चारा घोटाला मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने महसूस किया था कि राजबाला वर्मा ने चाईबासा के उपायुक्त के रूप में काम करते हुए अपनी भूमिका सही तरीके से नहीं निभायी. उन्होंने कार्य में लापरवाही बरती. इसके मद्देनजर कोर्ट ने सरकार को अपने स्तर से श्रीमती वर्मा के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था.
इसके बाद राज्य सरकार ने वर्ष 2003 से ही दो दर्जन से अधिक बार शोकॉज देकर जवाब देने को कहा था. जनवरी 2018 में मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनको कार्मिक विभाग द्वारा फिर से भेजे गये स्पष्टीकरण का जवाब उन्होंने दिया था. उनके जवाब की समीक्षा के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री ने श्रीमती वर्मा को चेतावनी देते हुए चारा घोटाले से क्लीन चिट प्रदान करने पर सहमति प्रदान कर दी थी.
रांची : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मंगलवार को राजभवन में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने अपने पति पूर्व गृह सचिव सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद के साथ मुलाकात की. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी भी मौजूद थे.