Advertisement
बेटे ने मां को चाकू से काट कर मारा, अपना भी गला रेता, हड़ताल पर थे डॉक्टर फिर भी बचायी जान
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के मुंडागढ़ा में मंगलवार की सुबह एक बेटे ने पहले अपनी मां को चाकू से गले में वार कर मार डाला, फिर अपना गला रेत कर आत्महत्या की कोशिश की. अपनी मां की हत्या करनेवाले कोमल कच्छप नामक इस युवक का रिम्स में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर […]
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के मुंडागढ़ा में मंगलवार की सुबह एक बेटे ने पहले अपनी मां को चाकू से गले में वार कर मार डाला, फिर अपना गला रेत कर आत्महत्या की कोशिश की.
अपनी मां की हत्या करनेवाले कोमल कच्छप नामक इस युवक का रिम्स में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार मुंडागढ़ा में किराये के मकान में पिछले पांच महीनों से मारग्रेट कच्छप अपने बेटे कोमल (25 वर्ष) के साथ रह रही थी.
बताया जाता है कि कोमल नशे का आदी था तथा कई बार अजीबोगरीब हरकतें भी करता था. इससे उसकी मां परेशान रहती थी. इधर, मंगलवार सुबह लगभग चार बजे उनके घर में शोर सुनकर मकान मालिक मरयानुस तिर्की ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, पर उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया.
इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया व दरवाजा खुलवाने की कोशिश की. चूंंकि दरवाजा अंदर से बंद था, इस कारण उन्हें दरवाजा खुलवाने में काफी समय लग गया. इस दौरान कोमल ने अपनी मां के शरीर पर चाकू से कई वार किये, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मां को मारने के बाद कोमल ने अपने गले को भी चाकू से रेत लिया.
मां-बेटे जमीन पर पड़े थे, बिखरा था खून : दरवाजा खुलने पर लोगों ने देखा कि कमरे में हर तरफ खून बिखरा है तथा मां-बेटे जमीन पर पड़े हैं. इधर, मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कोमल को गंभीर अवस्था में रिम्स पहुंचाया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. सूचना पाकर डीएसपी अमित कच्छप व थाना प्रभारी राय सौमित्र पंकज भूषण भी मौके पर पहुंचे व आसपास के लोगों से पूछताछ की. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार कोमल काफी दिनों से तनाव में था, जिसके बाद ही उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया.
हड़ताल पर थे जूनियर डॉक्टर, फिर भी युवक की जान बचाने में किया सहयोग
रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल के बावजूद इंसानियत की मिसाल पेश की है. इमरजेंसी में नामकुम से लाये गये एक युवक कोमल कच्छप का गला कटा हुआ था. सीनियर डॉक्टरों ने उसके ऑपरेशन की बात कही. तत्काल ऑपरेशन जरूरी था, इसके लिए जूनियर डॉक्टरों ने पहल की और ऑपरेशन में सीनियर डॉक्टरों को सहयोग किया.
इएनटी विभाग में डॉ पीके सिंह के निर्देशन में मरीज का ऑपरेशन किया गया. डॉ राजेश चौधरी ने बताया कि मरीज का गला कटने से उसकी सांस व खाने की नली कट गयी थी. काफी तेजी से रक्तस्राव हो रहा था. अगर समय रहते मरीज का ऑपरेशन नहीं किया जाता, तो उसकी जान जा सकती थी.
डॉ निशांत ने बताया कि नामकुम पुलिस ने मरीज को रिम्स में भरती कराया है. ऑपरेशन में डॉ पीके सिंह, डॉ राजेश कुमार चौधरी, डॉ बीके सिन्हा, डॉ जेनेथ, डॉ अमित, डाॅ निशांत कुमार, डॉ अलख कुमार, डॉ सुभाष कुमार, डॉ निखिल व डॉ राजीव मार्क, डॉ अजीत कुमार आदि का सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement