झारखंड : रेल मंत्रालय का आदेश, पहली मार्च से आरक्षित बोगी पर नहीं लगेगा आरक्षण चार्ट

रांची : रेल मंत्रालय के आदेश पर एक मार्च से ए-वन, ए और बी श्रेणी के स्टेशनों पर से चलनेवाली ट्रेनों के आरक्षित डिब्बों पर आरक्षण चार्ट चिपकाया नहीं जायेगा. यात्रियों की आरक्षण स्थिति उनके कन्फर्म टिकट पर लिखी होगी. वहीं, प्रतीक्षा सूची में होने पर ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले उनके मोबाइल नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2018 6:08 AM
रांची : रेल मंत्रालय के आदेश पर एक मार्च से ए-वन, ए और बी श्रेणी के स्टेशनों पर से चलनेवाली ट्रेनों के आरक्षित डिब्बों पर आरक्षण चार्ट चिपकाया नहीं जायेगा. यात्रियों की आरक्षण स्थिति उनके कन्फर्म टिकट पर लिखी होगी. वहीं, प्रतीक्षा सूची में होने पर ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा टिकट कन्फर्म होने जानकारी दी जायेगी. वहीं, आरक्षण स्थिति जानने के लिए 139 पर कॉल किया जा सकता है.
कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा
होली के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की.मंगलवार को हटिया-यशवंतपुर, हटिया-पटना, रांची-जयनगर ट्रेन में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया गया. रेल अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों में आरक्षण की लंबी लिस्ट के कारण अतिरिक्त कोच लगाया गया है. आगे भी भीड़ को देखते हुए अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की जा रही है.