रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के भारत बेकरी और भारत फूड दुकान में बुधवार की अहले सुबह तीन बजे आग लग गयी. आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को दी गयी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटा देर से सुबह चार बजे वहां पहुंची.
इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि इससे पहले दोनों दुकान और दुकान में रखे सामान जल कर पूरी तरह राख हो चुके थे. पुलिस के अनुसार आग शॉट शर्किट होने से लगी थी. आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
संचालक हाजी अब्दुला और एबादुल्ला का कहना है कि आग कैसे लगी, इसके संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्हें भी आग लगने की सूचना अपने कर्मचारियों से मिली. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और अन्य लोगों को दी. आग लगने से कुल कितने रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में संचालकों ने अभी कोई अनुमान नहीं लगाया है.
दो कर्मचारी बाल-बाल बचे
एबादुल्ला ने बताया कि दुकान के अंदर दो कर्मचारी रात में भी सोते हैं. उन लोगों ने देखा कि दुकान में आग लग गयी है. इसके बाद दोनों कर्मचारी किसी तरह बच कर निकले. कर्मचारियों ने दुकान में रखे सामान को जलने से बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि सब कुछ जल गया. संचालकों ने बताया कि दुकान और उसमें रखे सामान का कोई इंश्योरेंस भी नहीं था.