….जब लालू प्रसाद ने जज से कहा, हुजूर, आपके दुश्मनों का होलिका के साथ नाश हो जाये
रांची : चारा घोटाला के दुमका कोषागार से संबंधित आरसी 38ए/96 मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए. लालू सहित अन्य आरोपियों की ओर से कानूनी पहलुओं पर बहस हुई़ लालू ने न्यायाधीश से पूछा : […]
रांची : चारा घोटाला के दुमका कोषागार से संबंधित आरसी 38ए/96 मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए. लालू सहित अन्य आरोपियों की ओर से कानूनी पहलुओं पर बहस हुई़ लालू ने न्यायाधीश से पूछा : हुजूर, कब तक जजमेंट दीजियेगा. कृपया जल्दी जजमेंट दिया जाये.
इस बार थोड़ा बढ़िया से लिखियेगा. हुजूर, इस बार तो होली जेल में बीतेगा़ सुनवाई खत्म होने के दौरान लालू ने कहा : हुजूर, आपके दुश्मनों का होलिका के साथ नाश हो जाये. लालू ने कोर्ट से तत्कालीन सीएजी टीएन चतुर्वेदी को भी आरोपी बनाने की मांग की. कोर्ट ने पूछा कि वो अभी जीवित हैं या नही़ं लालू ने कहा कि मुझे फंसाने के इनाम में बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेजा है़ लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सीबीआइ ने अंनत गुटगुटिया को बचाने के लिए कहा कि वह अस्तित्व में नहीं है़ं जबकि दूसरे केस में वह चार्जशीटेड है़ं उसे गवाह भी बनाया गया है़ इन आरोपियों पर मामला चलाना चाहिए.
रांची : चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पहली बार जेल में होली मनायेंगे. लालू के लिए सामान लेकर पहुंचे समर्थकों ने बुधवार को जेल गेट पर कहा कि ऐसा पहली बार है, जब जेल में लालू की होली होगी. समर्थकों ने कहा कि लालू जेल में हैं, इसलिए वे भी इस बार होली नहीं मनायेंगे़ लालू के जेल में होने के कारण राजद समर्थक निराश तो हैं लेकिन उनके नेता को होली में किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर समर्थक रंग-गुलाल के साथ जेल पहुंचकर लालू यादव के समक्ष हाजिरी लगा रहे है़ं