झारखंड में दोगुनी होंगी एमबीबीएस सीटें, कोडरमा और चाईबासा में दो नये मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित : रघुवर
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में बोले रघुवर दास राज्य में तीन नये मेडिकल कॉलेज दुमका, हजारीबाग और पलामू में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज बनने के बाद एमबीबीएस की सीट 300 से बढ़ कर 600 हो जायेगी रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में तीन नये मेडिकल कॉलेज दुमका, हजारीबाग और […]
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में बोले रघुवर दास
राज्य में तीन नये मेडिकल कॉलेज दुमका, हजारीबाग और पलामू में निर्माणाधीन
मेडिकल कॉलेज बनने के बाद एमबीबीएस की सीट 300 से बढ़ कर 600 हो जायेगी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में तीन नये मेडिकल कॉलेज दुमका, हजारीबाग और पलामू में निर्माणाधीन हैं. इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण होने के बाद राज्य में एमबीबीएस की सीट 300 से बढ़ कर 600 हो जायेगी. राज्य में दो नये मेडिकल कॉलेज कोडरमा और चाईबासा में प्रस्तावित हैं.
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से देवघर में एम्स की स्थापना की जा रही है. रिम्स के डेंटल कॉलेज में 50 सीटों पर बीडीएस की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. राज्य के आठ जिले लोहरदगा, जामताड़ा, साहेबगंज, पाकुड़, लातेहार, सरायकेला, कोडरमा एवं बोकारो में एएनएम स्कूल शुरू किया जा रहा है.
श्री दास ने उक्त बातें बुधवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक कही. भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विभागवार प्रगति रिपोर्ट सौंपी. बताया गया कि राज्य के सभी प्रमंडलों में फार्मेसी संस्थान संचालित किये जा रहे हैं. पीपीपी मोड पर मेडिको सिटी इटकी में शुरू की जायेगी. इसमें मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मेडिकल एजुकेशन हब, सुपर स्पेशियालिटी सेंटर, आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल चलाये जायेंगे.
राज्य के 14.16 लाख किसानों को मिला फसल बीमा योजना का लाभ : उन्होंने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ राज्य के 14.16 लाख किसानों को दिया गया है. डिजिटल लेन-देन के कार्य में भीएम एप और यूपीआइ एप के माध्यम से फरवरी माह तक 475 करोड़ के लेन-देन का डिजिटल कार्य हुआ है.
शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30,000 आवास का निर्माण कर लिया गया है. 33 हजार आवासों का निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में 1.26 लाख आवास का निर्माण कर लिया गया है.
वहीं 1.44 लाख आवास निर्माणाधीन है. ग्रामीण इलाकों में कुल 5.20 लाख आवासों का निर्माण किया जाना है. शेष 2.71 लाख आवासों के लिए स्थल चयन किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2018-19 में राशि प्राप्त होते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इसके अलावा अब तक 1.19 करोड़ एलइडी बल्ब का वितरण किया जा चुका है. बैठक में प्रदेश में चल रहे संगठनात्मक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. इसके अलावा लोकसभा व विधानसभा का चुनाव एक साथ कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया.
1.15 लाख सखी मंडल का किया गया गठन : सीएम ने कहा कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सरकार ने विशेष पहल की है. राज्य सरकार भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को क्रियान्वित करते हुए राज्य योजना से भी जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास कर रही है. दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सभी जिलों में सखी मंडल का गठन किया जा रहा है.
अभी तक लगभग एक लाख 15 हजार सखी मंडल का गठन किया जा चुका है. इसमें महिलाएं अपनी इच्छानुसार आर्थिक गतिविधि चला कर जीवन स्तर में सुधार ला रही हैं. 65 हजार महिला समूहों को बैंक से जोड़ते हुए राशि उपलब्ध करायी गयी है.