झारखंड : जानिए क्‍यों सरयू राय ने फिर सीएम को लिखा पत्र

रांची : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक बार फिर पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा-सलाई पथ के निर्माण में अनियमितता की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. श्री राय ने कहा है कि इस मामले में सात फरवरी को भी पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 8:18 AM
रांची : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक बार फिर पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा-सलाई पथ के निर्माण में अनियमितता की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
श्री राय ने कहा है कि इस मामले में सात फरवरी को भी पत्र लिखा था. मंत्री ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के समकक्ष शक्तियों वाले न्यायाधिकरण ने विभिन्न तिथियों पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया है. श्री राय ने राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का हवाला दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि मुझे लगता है कि मेरे पत्र के विषय वस्तु पर गौर करने का समय नहीं मिला.
इसलिए पत्र के माध्यम से पुन: स्मारित कर रहा हूं. श्री राय ने एनजीटी के निर्देश से संबंधित 13 आदेश की प्रतियां मुख्यमंत्री को भेजी हैं. इसमें अलग-अलग तिथियों पर पर्यावरण को लेकर बरती गयी अनियमितता का उल्लेख है.

Next Article

Exit mobile version