झारखंड : राष्ट्र विरोधी ताकतों का समर्थन कर रहे हैं हेमंत सोरेन : भाजपा

रांची : गैर पारंपरिक और असंवैधानिक पत्थलगड़ी का समर्थन करके नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन राष्ट्र विरोधी ताकतों का समर्थन किया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन के बयान पर यह प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने भाषण में कहीं भी आदिवासी को कुचलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 8:21 AM
रांची : गैर पारंपरिक और असंवैधानिक पत्थलगड़ी का समर्थन करके नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन राष्ट्र विरोधी ताकतों का समर्थन किया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन के बयान पर यह प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने भाषण में कहीं भी आदिवासी को कुचलने की बात नहीं की, बल्कि उन्होंने राष्ट्र विरोधी शक्तियों को कुचलने की बात कही है. हेमंत सोरेन गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, जो उनके आदत में शुमार हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को आज विकास की याद आ रही है, परंतु जिन लोगों ने वर्षों सत्ता में रहकर आदिवासी समाज को उनके मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा, उस कांग्रेस पार्टी के साथ वे गलबहियां कर घूम रहे हैं. हेमंत सोरेन ने विकास पर बोलने का अधिकार खो दिया है.
उन्होंने कहा कि झामुमो के चाल और चरित्र से राज्य की जनता पूरी तरह परिचित है. इस पार्टी ने राज्य हित के हर अवसर को दांव पर लगाया है. चाहे वह आंदोलन को बेचना हो या सत्ता में रहकर यहां के संसाधन को लूटना और लुटवाना हो. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन तुष्टीकरण और वोट की राजनीति कर रहे हैं, जबकि भाजपा विकास की बात कर रही हैं.
भारतीय जनता पार्टी की सरकार आदिवासी संस्कृति, परंपरा के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए कृतसंकल्पित है तथा वैसी ताकतों को कभी पनपने नहीं देगी, जो आदिवासी परंपरा, संस्कृति के साथ खिलवाड़ का अपना स्वार्थ साधना चाहते हैं. भाजपा ऐसी राष्ट्र विरोधी ताकतों के दबाव में झुकने वाली नहीं है. सरकार ईमानदारी के साथ आदिवासी हित के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे नेता प्रतिपक्ष घबरा गये हैं.

Next Article

Exit mobile version